राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक, राजनांदगॉव संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में दिनांक 03/03/22 को थाना मोहला प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद रहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधयों पर सतत् निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 03/03/22 को जरिये मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम चमर्राटोला का भारसिंह घोरापटिया अपने घर के बाड़ी के पैरावट में शराब छिपाकर रखा है एवं बिक्री कर रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी भारसिंग घोरापटिया पिता मंगतराम जाति हल्बा साकिन ग्राम चमर्राटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के पास से एक सफेद रंग के जेरिकेन क्षमता 20 लीटर वाले में लगभग 20 लीटर हाथ भठ्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 2400 रूपये व बिक्री रकम 270 रूपये जुमला कीमती 2670 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना मोहला में अपराध क्रमांक 30/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्र.आर.गौतम भुआर्य, आर.गिरीश कोमा, हमिद यादव, पलेश्वर सिदार, गजेन्द्र देवांगन, शत्रुघन कोवाची का सराहनीय योगदान रहा।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.