–मीटिंग में आगामी समय मेगा काउंसलिंग कराने हेतु किया गया चर्चा।
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) सुरेशा चौबे, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ नंदनी ठाकुर की उपस्थिति में आज दिनांक 02.06.2022 को महिला प्रकोष्ठ में पुलिस काउंसलरों के साथ मीटिंग आयोजित किया गया। जिसमें सभी कांउसरों से कांउसलिंग के समय होने वाली परेशानीयों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जनवरी 2022 से अब तक कांउसलिंग के संबंध में कुल 429 आवेदन प्राप्त हुए हैं साथ ही कांउसलरों के द्वारा बताया गया कि, समाज में बहुत बदलाव आया है।
आजकल महिलाओं के अलावा पुरूषों के द्वारा भी कांउसलिंग के लिए आवेदन दिये जा रहे हैं। और आने वाले समय में मेगा काउसंलिंग कराने हेतु चर्चा की गई। तथा मीटिंग में चर्चा किया गया कि कैसे बहुत से मामलों में नशे के कारण परिवार बिखर जाता है सभी ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की तारीफ किये कि, इससे परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता आ रही है और आने वाले समय में निश्चित तौर पर एक सुखद परिणाम देखने को मिलेगा और लोग नशे से दुर होंगे तो परिवारों में खुशहाली आयेगी और परिवार बिखरने से बचेगा। इस मीटिंग में जिले के महिला काउंसलर श्रीमती शारदा तिवारी, श्रीमती रेखा मेश्राम, वच्छला सहारे, सुनीता चौरसिया, सरीता भोजवानी, प्रियंका लोहिया, वर्षा अग्रवाल, ताहिरा अली एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.