राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुम हुए 66 नग मोबाईल किमती लगभग 8 लाख रूपये को ढुंढ कर दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव द्वारा संवेदना कक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में सभी मोबाईलों को प्रार्थीगणों को सुपूर्द किया गया।
प्रार्थीगण को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से जिला राजनांदगांव/थाना कोतवाली पुलिस की प्रशंसा किये।
आगे भी गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेेगी।
राजनांदगांव - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 66 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल किमती लगभग 08 लाख रूपये को थाना सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव द्वारा ढुंढ कर बरामद किया गया।
श्रीमान मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव द्वारा आज दिनांक 27.10.2024 को संवेदना कक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में बरामद हुए सभी 66 नग मोबाईलों को प्रार्थीगणों को सुपूर्द किया गया है। इस दौरान श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव, श्री एमन साहू निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजनांदगांव एवं कार्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहे। प्रार्थीगणों को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से जिला राजनांदगाव पुलिस एवं थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया। आगे भी गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली सीसीटीएनएस महिला आरक्षक रानू दुबे, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति एवं आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, प्रदीप जायसवाल की सराहनीय भुमिका रही।
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
राजनांदगांव सांसद कार्यालय में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माननीय श्री सांसद संतोष पांडे…
छुरिया।जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 बम्हनी चारभाठा से नवनिर्वाचित होकर श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी…
राजनांदगांव/कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, एलुमनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान…
This website uses cookies.