राजनांदगांव – पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन में दि.14.11.2021 से 20.11.2021 तक बाल सुरक्षा सप्ताह ‘‘ना डरबो ना सहबो, राजनांदगांव पुलिस तुंहर दुआर मां’’ के तहत् अति.पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन में दिनांक 16 नवंबर दिन मंगलवार को शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.शाला राजनांदगांव में कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन राजनांदगांव से रूखमणी साहू, प्राचार्य डॉ. श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, शिक्षकगण व पत्रकार बंधुओं एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू )श्रीमती सुरेशा चौबे के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य, शिक्षकों एवं शालानायिका के द्वारा स्कूल में पधारे मेहमानों का स्वागत पुष्पहार/पुष्पगुच्छ के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधान पाठक प्रकाश साठिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुरेषा चौबे अति पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिभाषण के दौरान छात्राओं को आत्म सुरक्षा के संबंध में रक्षा टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस का डेमो दिया गया एवं बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेल स्पर्धाओं में सफलता के महत्ता, गुड टच-बेड टच, सोशल मिडिया के भ्रमजाल में बच्चों के भविष्य केसे सुरक्षित रखा जावे, साईबर अपराध क्या है? कोरोना से बचाव व सुरक्षित रहने के संबंध में भी जानकारी बच्चों को दी गई।
पुलिस विभाग द्वारा प्राचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर ‘‘बाल मेला ’’ का आयोजन कराया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्रओं ने रूचिकर व्यंज्यनों का प्रदर्शन स्टॉल लगाया गया जिसमें बच्चों के परिजनों ने इन व्यंजनो का लुत्फ उठाया। बच्चों एवं शिक्षक स्टॉफ को पुलिस विभाग द्वारा पत्रिका एवं पाम्पलेट का वितरण कर बाल संरक्षण मेला का समापन किया गया।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.