कलेक्टर ने नागरिकों से गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम में शामिल होने का किया आव्हान
सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा व्यायाम, खेल, योग एवं जुम्बा का आयोजन
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के द्वारा परीक्षा के समय होने वाले तनाव एवं डिप्रेशन से बचने तथा परीक्षा में सफल होने छात्रों को दिया जाएगा विशेष टिप्स
साथ ही होगा मोटिवेशनल स्पीच
राजनांदगांव 02 मार्च 2023। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आम नागरिकों को स्वस्थ रहने हेतु माह के प्रथम रविवार को गुड मार्निंग राजनांदगांव का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मार्च के प्रथम रविवार 5 मार्च को भी स्थानीय पुष्प वाटिका रानीसागर में गुड मार्निंग राजनांदगांव का आयोजन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा स्वस्थ रहें, मस्त रहें की थीम पर अभिनव पहल गुड मार्निग राजनांदगांव के माध्यम से की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योगाभ्यास एवं स्वस्थ जीवन शैली बहुत जरूरी है। जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाने के लिए गुड मार्निंग राजनांदगांव प्रारंभ किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से गुड मार्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम में शामिल होने का आव्हान किया है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल तथा अभ्यास किये जायेंगे। प्राणायाम, योगा, हॉकी, कराते, बोसुबॉल, टग-ऑफ-वार, रोपस्कीपिंग, जिम बॉल, थेराबैंड जैसे अभ्यास कराये जायेंगे साथ ही इस रविवार को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा जूम्बा का भी आयोजन होगा।
इसी रविवार के आयोजन में खास बात यह होगी कि जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार द्वारा स्कूली बच्चों को परीक्षा के वक्त होने वाले डिप्रेशन से कैसे बचा जाये एवं परीक्षा में कैसे सफलता हासिल की जाये इसके लिए टिप्स दिये जायेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार द्वारा बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच भी दी जाएगी। गुड मार्निंग राजनांदगांव के आयोजन में आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क काढ़ा तथा कृषि विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा भीगे चने, मूंग एवं मूंगफली भी वितरण किया जायेगा।
जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, आम नागरिक, सभी खेल संघ, अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसका लाभ उठावें।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.