राजनांदगांव 19 अगस्त। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं नगर पालिका के पूर्व पार्षद श्री लीलाराम भोजवानी जी के आकस्मिक निधन पर नगर निगम टाउन हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जहॉ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित पूर्व महापौर श्री नरेश डाकलिया व श्री सुदेश देशमुख, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कुतबुददीन सोलंकी, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री रमेश डाकलिया, छ.ग. वनविकास प्राधिकरण के सदस्य श्री पंकज बाधव, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु,
सांसद प्रतिनिधि श्री देवशरण सेन, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सहित पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण एवं अधिकारियों व कर्मचारियांे द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनि श्रद्धांजलि देते हुये दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कुतबुद्दीन सोलंकी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि हम लोग भोजवानी जी के साथ काम किये है, 1977 में नगर पालिका के समय हम साथ में पार्षद थे, भोजवानी जी अलग दल के होने के बाद भी उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता था।
उन्हांेने कहा कि दलगत राजनिती से हटकर शहर विकास में सब मिलकर काम करते थे, उनका सबसे बहुत आत्मीय संबंध था। उनका जाना हम सबके लिये अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नही हो सकती। मैं हम सबके तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूॅ।
श्रद्धांजलि सभा में महापौर श्रीमती देशमुख ने भोजवानी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये अपनी संवेदना व्यक्त की। शोकसभा में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, सतीश मसीह, भागचंद साहू, विनय झा, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षदगण सर्वश्री कमलेश बंधे, शिव वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा,
शरद सिन्हा, शरद पटेल, गगन आईच, अरूण देवांगन व केवल साहू, नामांकित पार्षदगण सर्वश्री ऐजाजुल रहमान, मामराज अग्रवाल, झम्मन देवांगन, पूर्व पार्षद श्री जितेन्द्र शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री इशाक खान, राजेश यादव, जीवन चतुर्वेदी के अलावा उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
डोंगरगढ़। बुधवार रात करीब 11 बजे तेंदुआ पिंजरे में प्रवेश कर गया। वन विभाग की…
राजनांदगांव 07 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित- कक्षा…
- दिव्यांग केशरी को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से सब्जी विक्रय करने हाट बाजार जाना…
राजनांदगांव 07 मई 2025। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि राजनांदगांव जिले…
सुशासन तिहार में कृषक सदाशिव यादव ने खेती-किसानी के लिए सिंचाई का पाईप मिलने पर…
This website uses cookies.