जानिये वायरल वीडियो का पूरा सच
राजनांदगांव । चिखली वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पूर्व महापौर हेमा देशमुख पर लगाये जा रहे आरोप को लेकर वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिक डॉक्टर राघव वर्मा ने कहा है कि पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख पर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाया जाए रहे आरोप निराधार है, वही सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का पूरा सच यह नहीं है जो पेश किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व महापौर हेमा देशमुख के निवास स्थान के बाहर मौका दिए जाने वाली मेरी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है। राघव वर्मा ने कहा कि श्रुति लोकेश जैन का विजय जुलूस वार्ड में निकला था, जिसमें वार्ड के लोगों का अभिवादन किया जा रहा था, इस दौरान पूर्व महापौर हेमा देशमुख के निवास स्थान पर भी विजय जुलूस के दौरान प्रत्याशी ने उनका आशीर्वाद लिया, तो पूर्व महापौर ने धार्मिक परम्परा के अनुसार उनका स्वागत किया।
राघव वर्मा ने कहा कि इस दौरान मैंने पूर्व महापौर से कहा कि “आपने मौका दिया”, उन्होंने कहा कि मेरे कहने का अर्थ यह था कि यदि आप इस वार्ड से चुनाव लड़ते तो श्रुति लोकेश जैन की जीत नहीं होती, क्योंकि विगत 10 वर्ष से हेमा देशमुख यहां से पार्षद थी। उससे पहले उनके पति सुदेश देशमुख पार्षद थे। उन्होंने कहा कि इस परिवार की छवि इतनी अच्छी है कि उनके परिवार से कोई भी चुनाव लड़ते तो कोई और नहीं जीत पाता। देशमुख परिवार का व्यवहार काफी अच्छा है इसलिए मैंने इस भाव से यह बात कही थी। जिसका गलत मतलब निकाल कर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।
सम्मान को पहुंचा ठेस : हेमा देशमुख
वार्ड नंबर 5 की प्रत्याशी द्वारा पूर्व महापौर हेमा देशमुख और उनके परिवार पर कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाने के मामले को लेकर पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा है कि यह आरोप निराधार और दुर्भाग्य जनक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रत्याशी को मैंने अपने वार्ड से टिकट दिलाया, जिनकी जीत- हार पर मेरी प्रतिष्ठा लगी थी उनके द्वारा मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है, उनकी हार से मेरी हार हुई है। वहीं पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड नंबर 5 से विजयी हुई भाजपा प्रत्याशी श्रुति लोकेश जैन का तिलक करने के मामले पर पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि विजय जुलूस के दौरान वह मेरे दरवाजे आए थे, दोनों पति-पत्नी ने मेरे चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद मांगा, मैंने सनातन संस्कृति अनुसार कुमकुम टीका लगाकर उनका सम्मान किया, इसके बाद कुछ लोगों द्वारा इसका वीडियो गलत ढंग से वायरल कर राजनीतिक मतलब निकालते हुए प्रचारित किया गया,
जबकि मैंने व्यवहारिकता के नाते उनका सम्मान किया था। पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि मेरे वार्ड से कांग्रेस की प्रत्याशी सरोज यादव मेरी बहन जैसी है, उनकी हार से मेरी हार हुई है, लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझ पर आरोप लगाया जिससे मेरे सम्मान को ठेस पहुंचा है, पार्टी फोरम की बात पार्टी पर ना रख कर बिना किसी संगठनात्मक अनुमति के प्रेस कॉन्फ्रेंस लेना अनुशासनहीनता है, और इस कृत के विरुद्ध कार्यवाही करने की मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मांग भी की है। हेमा देशमुख ने कहा कि मैंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था, हार-जीत लगा रहता है, हार के बाद हम कमजोर कहां हुए इस पर मंथन होना चाहिए, जो कड़ी कमजोर है उसे मजबूत करना चाहिए, लेकिन इस पर राजनीतिकरण हो रहा है यह दुर्भाग्य जनक है।
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…
This website uses cookies.