राजनांदगांव : लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानी दी है जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। आज राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बीच भी देशभर में बढ़ते पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को देखते हुए आज राजनंदगांव शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कहा कि कच्चे तेल के दामों में गिरावट है इसके बाद भी केंद्र की सरकार आपातकाल एवं कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में जनता पर अतिरिक्त बोझ डालते हुए पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए। इस महंगाई से जनता को राहत नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बीते दिनों में पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम को लेकर महापौर सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों ने बैलगाड़ी में मौन रैली निकाली थी। इसके बाद दामों में कमी नहीं आने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी जिसकी शुरुआत आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने किए गए धरना प्रदर्शन से देखने को मिली। यहां प्रशासन से अनुमति लेकर महापौर हेमा देशमुख सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी, शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रोशनी सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के नाम कलेक्टर को पेट्रोल, डीजल सहित रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
पत्रकार- हफीज खान राजनांदगांव
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.