राजनांदगांव। अपने भाइयों द्वारा पैतृक जमीन को बेचे जाने पर खुद के हिस्से की राशि कम लेने की बात से नाराज पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी ! पति चाहता था कि उसके हिस्से में कम से कम एक लाख रुपए आए, किंतु पत्नी ने 25 हजार रुपए लेने की स्वीकृति दे दी। इसी बात से नाराज पति ने लात – मुक्के और लाठी से पीट – पीटकर पत्नी को मौत की नींद सुला दिया । पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले का खुलासा हो गया । धारा 103 (1) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि 13 मार्च को दोपहर 12. 25 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी में एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया। पुलिस मौके पर मर्ग कायम करने पहुंची, तो मृतिका के शरीर में कई स्थान पर चोट के निशान दिखाई पड़े । इसी आधार पर पुलिस ने मृतिका का पोस्ट मार्टम कराया। शॉर्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई कि मृत्यु का कारण गंभीर चोट ही हैं।
ग्राम टेडेसरा के निवासियों एवं पड़ोसियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि मृतिका मंगलिन साहू का पति अजय मजूमदार अपनी पत्नी से रोज मारपीट करने का आदी था। 12 मार्च को भी वह मृतिका से मारपीट किया था ।पुलिस ने संदेह हत्यारे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की ।
आरोपी ने बताया कि मृतिका मंगलिन साहू के रिश्तेदार के नाम से ग्राम जोरा तराई में जमीन थी । जमीन को बेचने के लिए मृतिका के भाइयों ने उससे बात की थी । मृतिका ने अपने पति को बताया था कि वह बिक्री रकम में से 20 – 25 हजार रुपए लेगी । इस पर आरोपी अजय मजूमदार ने उससे कहा कि कम से कम एक लाख रुपए तेरे हिस्से में आयेगा। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया।
आरोपी घर के बाहर मंगलिन को हाथ – मुक्के से मार पीट रहा था । पड़ोसियों ने बीच – बचाव किया तो उसे घर के अंदर ले जाकर बांस के डंडे से मरते तक पीटा। पुलिस ने स्वीकारोक्ति पर आरोपी अजय मजूमदार पिता राजेश मजूमदार (27) को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.