राजनांदगांव, 26 दिसम्बर 2020 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा सब-ट्रांसमिषन योजना के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के उद्देष्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में उपसंभाग गंडई के अन्तर्गत ग्राम पैलीमेटा 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 5 एम0व्ही0ए0 के नये पाॅवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार पैलीमेटा उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 5 एम0व्ही0ए0 हो गई है। इस नये पाॅवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से लगभग 32 ग्रामों में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण हो गया है।
विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयास से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से पैलीमेटा उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. साण्डे ने बताया कि पैलीमटा उपकेन्द्र में स्थापित नवीन 5 एम0व्ही0ए0 का पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 6000 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता श्री तरूण कुमार ठाकुर ने कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. साण्डे, श्री ए.के. बिजौरा, सहायक अभियंता श्री मुकेष कुमार साहू, सुश्री ष्वेता कोसरिया, श्री ए.के.रामटेके और उनकी टीम को बधाई दी है।
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
This website uses cookies.