राजनांदगांव- दिनांक 05.06.2021 को प्रार्थी ईश्वर कुमार पंद्रो निवासी लोधीभरी (घोघरे) थाना छुरिया द्वारा थाना आकर पाकेटमार चोर द्वारा शासकीय शराब दुकान छुरिया में पर्स चोरी कर भाग गये ।
जिनके द्वारा पेंट के पिछले पॉकेट में रखे पर्स एवं पर्स में रखे नगदी रकम को चोरी कर लिये, साथ ही दोस्त जनक साहू एवं कोमल मंडावी का भी शराब दुकान छुरिया के पास पॉकेटमारी कर पर्स एवं नगदी रकम चोरी करने की लिखित शिकायत पर थाना छुरिया में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की गई।
जो कि पतासाजी के दौरान दो संदिग्द्ध व्यक्ति शराब भट्ठी छुरिया के आस-पास मिले जिनको हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर कमशः अपना नाम शेख रमजान पिता शेख रहीम उम्र 18 साल 09 माह एवं सोनू सइमन साकिनान वार्ड नंबर 20 पेन्ड्री राजनांदगांव का होना बताये ।
जो पॉकेटमारी कर चोरी करने के नियत से शराब भट्ठी छुरिया के पास आकर चोरी करने की घटना को कबूल करने पर आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किये हुये पर्स, नगदी रकम 2520 रूपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं पर्स में रखे अन्य कागजात एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 सीबी 0747 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 379, 34 भादवि का पाये जाने से थाना छुरिया में अपराध कमांक 229 / 2021 कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों को जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्र.आर. 581 हामसिंग उर्वशा, आर. 1662 प्रकाश कुर्रे, आर. 1443 भानूप्रताप वर्मा, एवं डॉयल 112 आर. 1102 याशुसिंह कंवर का विशेष योगदान रहा।
राजनांदगांव। छुरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज ने छुरिया के वार्ड नं. 13 …
- कलेक्टर ने हितग्राही के हाथों कराया मुर्गी पालन केंद्र उद्घाटन,बिहान दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने…
महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
दुकानदारो को डस्टबिन रखने दिये समझाईस राजनांदगांव 24 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओ में गुणात्मक सुधार लाने…
राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास…
This website uses cookies.