मोहला 22 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर जिले में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसमें जिसमें अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भूआर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस आर मंडावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी, विकासखंड के समस्त बीएमओ और डब्ल्यू एच ओ से सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहे।
बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य पोलियो एवं मीजल्स और रूबेला बीमारियों से कैसे बचा जा सके एवं इसके उन्मूलन हेतु जिला स्तर पर निर्धारित कार्य योजना के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही साथ 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में टीकाकरण पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाएं। टीकाकरण कार्यक्रम से कोई भी बच्चा छुट ना जाए इस बात को सुनिश्चित करते हुए हर बच्चे को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं। बच्चों में होने वाले बीमारियों के रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम को हर एक बच्चे को चिन्हांकित करते हुए एक अभियान के रूप में चलाने निर्देशित की है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत टीकाकरण से जुड़े हुए अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है।
सुशासन तिहार-2025- जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन- 12…
सुशासन तिहार-2025- जनमानस की उम्मीद एवं आकांक्षाओं के अनुरूप हो रहा समस्याओं का समाधान- सुशासन…
समाधान शिविर ग्राम करमरी में नागरिकों की समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक किया गया निराकरण- शिविर में…
राजनांदगांव 05 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने सुशासन तिहार के…
सुशासन तिहार अंतर्गत समस्याओं के समाधान की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की…
सुशासन तिहार-2025कलेक्टर ने हितग्राहियों को प्रदान किया श्रमिक कार्ड - श्रमिक कार्ड मिलने पर हितग्राही श्रीमती…
This website uses cookies.