छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : पौनी पसारी योजनांतर्गत कमला कालेज के पास व हरदी में निर्मित चबूतरा व पेन्ड्री मेें निर्मित हाट बाजार का महापौर ने किया लोकार्पण एवं रेवाडीह में उद्यान का भूमिपूजन…

राजनांदगांव 4 मार्च। विकास कार्यो के तहत नगर निगम द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली निर्माण के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, तालाब सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन, चौक चौराहों का सौदर्यीकरण आदि कार्य कराये जा रहे है। इसी कडी में शासन की महत्वाकाक्षी योजना पौनी पसारी योजनांतर्गत कमला कालेज के पास एवं हरदी में शिव मंदिर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है,

Advertisements

इसी प्रकार हाट बाजार योजनांतर्गत पेन्ड्री में आई.एच.एस.डी.पी. के तहत बने आवास के पास बाजार का निर्माण किया गया है। जिसका आज अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने फिता काटकर, पट्टीका का अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही रेवाडीह में यादव समाज के भवन के पास उद्यान निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचांद साहू, संतोष पिल्ले,विनय झा, दुलारी बाई साहू, राजेश गुप्ता चम्पू, वार्ड नं. 20 की पार्षद श्रीमती शकीला बेगम, वार्ड नं. 22 के पार्षद श्री गामेन्द्र नेताक, वार्ड नं. 23 की पार्षद श्रीमती सुनीता फडनवीस, वार्ड नं. 51 के पार्षद श्री केवल साहू,पार्षद सर्वश्री अरविन्द्र वर्मा, श्रीमती पिंकी साहू, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री,संजय रजक, अरूण देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे, श्री इशाख खान, व श्री दुर्गेश यादव, पूर्व पार्षद श्री शेखर यादव,श्री बंटी यादव सुश्री शैल यादव व श्री अवघेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।


चारो वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के प्रांरभ में वार्ड नं. 20 के बेलस मराई, नकुल ठाकुर, कमलेश साहू, सरस्वती ठाकुर, वार्ड नं. 22 के उपेंद्र यादव, अमन यादव, कार्तिक यादव,रितेश यादव, राधे यादव, विजय यादव, संदेश, पुनाराम यादव, महेश यादव, श्रीमती जया यादव, गरीबा यादव, सरस्वती यादव, मीना यादव, फगवा यादव, सुदेश यादव, अशोक यादव, रमन यादव, वार्ड नं. 23 के डॉ. मिश्रा, गौतम व वार्ड नं. 51 के रिखी साहू, दुरपत निषाद, ललित निषाद, पूनूराम साहू, सुनील साहू, दिनू यादव, टेन सिंह साहू, झुमुक साहू द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्ड नं. 23 व वार्ड नं. 51 में राज्य प्रवर्तित योजना पौनी पसरी योजनांतर्गत 26.35 लाख – 26.35 लाख रूपये की लागत से चबूतरा का निर्माण किया गया है। जहॉ परंपारगत व्यवसाय जैसे लोहार, कुम्हार, मोची, बढ़ाई, सब्जी विक्रेता, दर्जी, मूर्तिकार, फूल व पूजन समाग्री विक्रेता, दोना पत्तल आदि छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय करने आबंटित किया जायेगा।

वैसे ही हाट बाजार योजनांतर्गत वार्ड नं. 20 पेन्ड्री में 25.00 लाख रूपये की लागत से बाजार का निर्माण किया गया है। जहॉ भी फल सब्जी सहित छोटे व्यवसायी अपना व्यवसाय कर जीवन यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सोच छोटे से छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों के जीवन स्तर को ऊचा उठाना है। जिसके लिये उनके द्वारा इस प्रकार की योजना प्रारंभ की गयी है। जिसका उन्हें सीधा लाभ मिल सके।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि रेवाडीह वार्ड नं. 22 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 10.36 लाख रूपये की लागत से उद्यान का निर्माण कराने भूमिपूजन किया गया, इसका निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। उद्यान में बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, लॉन निर्माण के अलावा बैठक व विद्युत व्यवस्था की जायेगी। उद्यान निर्माण होने से क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिये एक अच्छा स्थान उपलब्ध होगा। इस अवसर उप अभियंता श्री दिलीप मरकाम, श्री अशोक देवांगन, सुश्री आयुषी सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: नाबालिक से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार…

⁕ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ।⁕ नाबालिक से किया दुष्कर्म । राजनांदगाव- 10.11.2024 को प्रार्थिया…

4 hours ago

मोहला: कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का किया मुआयना, व्यवस्था का लिया जायजा…

- जिले में धान खरीदी की आवश्यक तैयारियां पूर्ण - 27 धान खरीदी केंद्रों में…

4 hours ago

राजनांदगांव : कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में आदिवासी समाज प्रमुखों की ली बैठक…

राजनांदगांव 12 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान…

6 hours ago

रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती पर उन्हें किया नमन…

रायपुर 12 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री गजानन माधव…

6 hours ago

राजनांदगांव: धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए होनी चाहिए सभी आवश्यक सुविधाएं – कलेक्टर…

*धान खरीदी खरीफ वर्ष 2024-25* *- कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों…

6 hours ago

राजनांदगांव: नगर निगम गणेश पर्व प्रतियोगिता, परिणाम घोषित…

सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा में विनायक मण्डल तथा विसर्जन झाकी अ वर्ग में उमंग गणेश उत्सव…

10 hours ago

This website uses cookies.