चिखली शांति नगर क्षेत्र के 9 दुकानदारों पर 6 हजार रूपये जुर्माना एवं 3 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की जप्ती
राजनांदगांव 23 सितम्बर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते हुये नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। इसी कडी मंे आज शहर के ग्रामीण वार्ड चिखली शांति नगर क्षेत्र के दुकानदारों पर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने पर 9 दुकानदारों से कार्यवाही के तहत 6 हजार जुर्माना वसूल कर 3 किलो पालिथिन जप्त किये।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडे कदम उठा रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कार्यवाही के संबंध में कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंध कडाई बरती जा रही है। शासन निर्देश के अनुक्रम में निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कडाई बरतते हुये कार्यवाही कर रहे हैै।
कार्यवाही की कडी में आज चिखली क्षेत्र के राधेश्याम बिस्किट से 5 सौ रूपये एवं जंघेल किराना स्टोर्स से 1 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार शांति नगर क्षेत्र के तुलसी किराना स्टोर्स से 5 सौ रूपये, श्वाती किराना स्टोर्स से 1 हजार रूपये, जायत्री किराना स्टोर्स से 8 सौ रूपये, अतुल किराना स्टोर्स से 5 सौ रूपये, रवि किराना स्टोर्स से 5 सौ रूपये, अग्रवाल किराना स्टोर्स से 1 हजार रूपये, कलीम किराना स्टोर्स से 2 सौ रूपये कुल 6 हजार रूपये जुर्माना कर 3 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक भी जप्ती की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।
उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे, साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये प्रेरित करे।
राजनांदगांव। छुरिया - नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल आज ने छुरिया के वार्ड नं. 13 …
- कलेक्टर ने हितग्राही के हाथों कराया मुर्गी पालन केंद्र उद्घाटन,बिहान दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने…
महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने दी बधाई राजनांदगांव 24 मार्च। नगर निगम के नव…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
दुकानदारो को डस्टबिन रखने दिये समझाईस राजनांदगांव 24 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओ में गुणात्मक सुधार लाने…
राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास…
This website uses cookies.