छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय पर साईनाथ प्लास्टिक पर 3 हजार रूपये अर्थदण्ड…


शंकरपुर,ढाबा में मलमा मण्डप के तहत निगम की टीम ने वसूले 2 हजार रूपये जुर्माना

Advertisements

राजनांदगांव 21 फरवरी। शासन निर्देश के अनुक्रम में प्लास्टिक मुक्त नगर की परिकल्पना को साकार करने प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित किये जाने तथा ग्रीष्म ऋतु में निगम सीमांतर्गत संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुये होटलों, खोमचे, फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण,पालीथीन का उपयोग एवं सड़े गले खाद्य पदार्थाे को नष्ट करने हेतु आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नगर निगम की टीम गठित की है।

इसी प्रकार नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रतिदिन शहर में निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने एवं मलमा मण्डप शुल्क वसूलने की कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही की कडी मेें आज प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव एवं टीम द्वारा श्री साईनाथ प्लास्टिक दुकान में दबीस दी गई और प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय करने पर 3 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। कार्यवाही की कडी में शंकरपुर एवं पुराना ढाबा मंे मलमा रखने पर 3 लोगों से 2 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने मलमा तथा दुकानों का समान रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ साथ गंदगी फैलती है। जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्यवाही कर रही है, कार्यवाही के तहत आज पुराना ढाबा वार्ड नं. 4 मंे योगेश कुमार भावे द्वारा रेत, गिट्टी, ईट मलमा रखने पर 1 हजार रूपये, शंकरपुर वार्ड नं. 9 में श्री संजय नंदवार के द्वारा एवं श्री युवराज वर्मा के द्वारा मलमा रखने पर 5-5 सौ रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

इसी प्रकार प्लास्टिक प्रतिबंधित करने शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा प्रतिदिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जॉच कर साफ सफाई रखने, प्लास्टिक के उपयोग व विक्रय पर प्रतिबंध किये जाने समझाईस देने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आज श्री साईनाथ प्लास्टिक कामठी लाईन में जा कर दबीस दी गई, जहॉ प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय करते पाया गया। जिसपर प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री यादव एवं टीम ने कार्यवाही करते हुये 3 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला। उक्त कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि आज प्लास्टिक के कारण पर्यावरण पर सीधा प्रभाव पड रहा है,साथ ही जानवर द्वारा इसे खाने पर उनके शरीर पर दूष्प्रभाव पड रहा है। इन बातो को ध्यान में रखकर शासन ने इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। हम सबके सहयोग से ही यह कार्य संभव होगा। उन्होनें होटलो, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने,खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की है

साथ ही उन्होंने संक्रामक बीमारी से बचने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने,ताजा खाद्य सामाग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मलमा सड़क पर न रखे एवं अपने दुकान का समान दुकान की सीमा में रखे, अन्यथा जप्ती करते हुये अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : दो सचिव निलंबित एवं तीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी…

सुशासन तिहार के कार्यों में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाईराजनांदगांव 03 मई 2025। मुख्य कार्यपालन…

19 hours ago

राजनांदगांव: सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण अंतर्गत जिले में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित…

- जिले में 68 समाधान शिविरों का होगा आयोजनराजनांदगांव 03 मई 2025। सुशासन तिहार 2025 के…

19 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का लिया जायजा…

जिले में जल संरक्षण के लिए 1000 इंजेक्शन वेल बनाने की कार्य योजना- कलेक्टर ने…

19 hours ago

राजनांदगांव : सुशासन की स्थापना को लेकर सरकार लगातार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य…

कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के संबंध में ली पत्रकार-वार्ता- शासकीय कार्यों में पारदर्शिता आए,…

19 hours ago

मोहला: सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण…

सफलता की कहानी - सुशासन तिहार-2025 - सुशासन तिहार में राजेश सलामे को दिया गया…

19 hours ago