राजनांदगांव: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी…

राजनांदगांव: शहर के मठपारा के समीप प्रेमनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में शौचालय निर्माण नहीं किया गया है। जिसके चलते लोगों को खुले में शौच करना पड़ रहा है।

Advertisements

स्वच्छ भारत की अलख जगाने वाले प्रधानमंत्री ने खुले में शौच से मुक्त कराने की दिशा में लोगों को जागरूक किया,जिसका परिणाम रहा कि घर- घर में शौचालय का निर्माण हुआ। वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में ही शौचालय नहीं बनाया गया।

इस मामले की शिकायत राजनांदगांव शहर के प्रेम नगर के लोगों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा से की , जिसके बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आयुक्त को प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकान में शौचालय नहीं बनाने के मामले में संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार से जवाब तलब कर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।

राजनांदगांव शहर के मठपारा के समीप स्थित प्रेम नगर में कुछ परिवारों को सड़क चौड़ीकरण के तहत हटाया गया और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास की स्वीकृति दी गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहां के निवासियों का मकान तैयार किया गया, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने इन मकानों में शौचालय का निर्माण नहीं किया, जिसकी वजह से लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के दौर में भी खुले में शौच जाना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही शोभाराम साहू का कहना है कि ठेकेदार ने 65 हजार रूपये में मकान बनाकर देने की बात कही थी, लेकिन 40 हजार रूपये अलग से ले लिया और शौचालय भी नहीं बनाया। वहीं सुमित्रा यादव ने कहा कि शौचालय बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा 30 हजार रूपये अलग से मांगा गया पैसे नहीं देने पर शौचालय नहीं बनाया गया है, जिसकी वजह से खुले में शौच जाना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रेम नगर में बने सभी हितग्राहियों के मकान में शौचालय का निर्माण नहीं किया गया। बिना शौचालय निर्माण की योजना से राशि भी पास हो गई। इस आवास निर्माण में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा अनियमितता की शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानों में जो कमियां हैं उसे दूर करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है।

खुले में शौच से मुक्त करने घर घर में शौचालय बनाने लोगों को प्रेरित किया गया और शतप्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण भी हुआ। इसके बावजूद शासन की योजना से ही निर्मित मकान में शौचालय का ना बनाया जाना पूरे मामले में गड़बड़ी की आशंका को उजागर करता है। वहीं घरों में शौचालय न बनाए जाने से स्वच्छ भारत मिशन के प्रति नगर निगम कितना गंभीर है यह भी समझा जा सकता है।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

6 minutes ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

23 minutes ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

36 minutes ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

41 minutes ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

46 minutes ago

This website uses cookies.