*- जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम गठुला से जुड़े हितग्राही*
राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार राज्य के मधुबनी जिले के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देशभर के विभिन्न ग्राम पंचायतों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया।
इस दौरान जिले के जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गठुला से भी हितग्राही एवं जनप्रतिनिधि वीडियो कान्फ्रेंसिंग माध्यम से कार्यक्रम जुड़े। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से ग्राम पंचायत गठुला के हितग्राहियों से संवाद किया और हितग्राहियों ने राजनांदगांव से पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंचायती राज की सुदृढ़ता और ग्राम स्वराज की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत पंचायतों के डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
ग्राम गठुला के प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत में विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। साथ ही उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी। पंचायती राज दिवस पर यह आयोजन न केवल ग्राम स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था,
बल्कि इससे स्थानीय शासन में जनभागीदारी को भी प्रोत्साहन मिला। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 तहसीलदारों का प्रमोशन हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से…
- जिले के पीएम श्री स्कूलों में आयोजित किया जा रहा समर कैंप राजनांदगांव 13…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम सुकुलदैहान में श्रीमती उर्मिला बाई वैष्णव ने किया नवनिर्मिता आवास में…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम धनगांव में हितग्राही श्री दिलीप साहू ने नवनिर्मित आवास में किया…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम मुसराकला के श्री देवलाला साहू एवं श्रीमती फूलमत बाई ने नवनिर्मित…
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्राम गोड़लवाही के श्री सुकलाल एवं श्री किर्तनराम ने किया नवनिर्मित आवास…
This website uses cookies.