राजनांदगांव 5 जनवरी। राजनांदगॉव निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 लखोली में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक ए.एच.पी के तहत 304 आवासों का निर्माण किया गया है, जहॉ इस शहर की झुग्गी बस्तियों में निवासरत परिवारो को व्यवस्थापन के तहत् आबंटित किये जा रहे है। उक्त आवास में लगभग 14 परिवारो के द्वारा माह सितम्बर से आवासों में लगे ताला तोडकर कब्जा कर के अवैधानिक रूप से रह रहे है।
इन परिवारो को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में दो से तीन बार नोटिस देकर समझाईस दी गयी तथा इन्हे काबिज आवास से हटाने का प्रयास भी किया गया पर ये परिवार बार-बार समझाने एवं नोटिस देने बाद भी कब्जा नही छोड रहे है एवं इनके द्वारा आवास रिक्त कराने के दौरान इन परिवारो के द्वारा अपने उपर कैरोशिन तेल छिडक कर जलने की धमकी दी जाती है। इस स्थिति में आज आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने उन सभी परिवारो को नगर निगम बुलाकर समझाईस दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवास में व्यवस्थापन के अलावा अन्य कोई भी प्रक्रिया मंे आबंटन नही किया जा सकता। उन्होंने सभी परिवारो को कब्जा छोडने के एवज में आई.एच.एस.डी.पी. योजनांतर्गत वार्ड क्रमांक 20 पेण्ड्री में पक्के और सुविधायुक्त आवास बने है। उन आवासों में इन काब्जि परिवारो को साहनुभूतिपूर्ण आवास प्रदान करने की पेशकश की जिसे ये काब्जि परिवारों के द्वारा लेने से इनकार कर दिया गया सभी काबिज परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास प्रदान करने के लिए पात्रता नही रखते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए शासन के द्वारा एवं बहुदेशिय महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत् शहर में चिन्हाकिंत झुग्गी बस्तियों में निवास कर रहे परिवारो को व्यवस्थापन के तहत् ही आवास प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी परिवारो से कहा की आप 07 दिवस के अंदर अपने काबिज आवास को खाली कर आई.एच.एस.डी.पी. के आवासों में रहना सुनिश्चित् करे अन्यथा की स्थिति में शासन द्वारा काबिज आवासों को खाली कराने पर किसी प्रकार की कोई क्षति होती है, तो इसके जवाबदार ये सभी परिवार स्वयं होंगे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता व प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी श्री यू.के.रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी व प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी उपस्थित थे।
थाना बसंतपुर पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही। एक आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के…
आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता से बनाया शारीरिक संबंध राजनांदगांव । प्रार्थी पुलिस…
0 अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत, कई श्रेणियों में पुरस्कार का हुआ वितरण राजनांदगांव।…
0 पर्यवेक्षक ने कांग्रेसजनों की बैठक लेकर आगामी चुनाव के संबंध में दिए कई टिप्सराजनांदगांव।…
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियाम एवं कमला देवी राठी…
अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्यवाही राजनांदगांव 11 जनवरी। शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा निगम…
This website uses cookies.