राजनांदगांव 6 जुलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक ए.एच.पी.‘‘ मोर आवास मोर चिन्हारी‘‘ का मूल उद्देश्य शहर कि चिन्हीत झुग्गी बस्ती के रहवासी परिवारो को स्वच्छ सुन्दर वातावरण में आवास उपलब्ध कराना है। योजना के क्रियांवयन के तहत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा रेवाडीह, पेन्डीª, लखोली, मोहारा आदि क्षेत्रों में आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार आबंटित किया जा रहा है।
किन्तु कतिपय लोगों के द्वारा आवास दिलाने लोगों से पैसा लिया जा रहा है। इस प्रकार के लोगों से बचने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने नगर निगम में सम्पर्क करे एवं बिचौलियो से बचे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के के घटक ए.एच.पी.‘‘ मोर आवास मोर चिन्हारी‘‘ के तहत रेवाडीह, पेन्डीª, लखोली, मोहारा आदि क्षेत्रों में आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ शहर के चिन्हीत झुग्गी बस्ती के रहवासी परिवारो को निगम द्वारा प्रक्रिया कर नियमानुसार आबंटन दिया जा रहा है। किन्तु कई बिचौलियों के द्वारा आवास दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा उगाही की जा रही है, जिससे लोग निगम में भटक रहे है।
आवास नहीं मिलने पर लोग थाना में संबंधित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करा रहे है। उन्हांेने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कुंज बिहारी दास वैष्णव एवं श्रीमती पिंकी रधाटारे द्वारा आवास दिलाने लोगों से पैसा लेने की शिकायत प्राप्त हुई, जिनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी और आज पूर्व पार्षद श्री धीरज घोडेसवार द्वारा आवास दिलाने पैसा लेने की शिकायत लखोली निवासी श्रीमती मीरा यादव ध.प. श्री सुदेश यादव एवं भरकापारा निवासी श्री शत्रुपा यादव ध.प. श्री सुदामा यादव व श्रीमती देवकी यादव ध.प. श्री कोमल यादव द्वारा महापौर महोदया एवं सिटी कोतवाली में शिकायत की गयी।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने हितग्राहियों से कहा है कि इस योजना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन मे न आवे और न किसी के द्वारा आवास दिलवाने के प्रलोभन में आकर इस हेतु पैसा देवें। अगर कोई भी आपसे उपरोक्त संबध में पैसे कि मांग करता है, तो इसके संबंध में नगर पालिक निगम कार्यालय या प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय मे तत्काल शिकायत करे एवं संबंधित के विरूद्ध थाना में अपराध दर्ज करावे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.