राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना की महापौर ने की समीक्षा…

मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत आवास निर्माण समय सीमा में करने दिये निर्देश

Advertisements

हितग्राहियों से शिकायत प्राप्त होने पर होगी कडी कार्यवाही

राजनांदगांव 2 मार्च। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों तथा वास्तुवित व सर्वेयर की टीम के साथ सयुक्त बैठक ली।

बैठक में मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत हितग्राहियेां के आवास निर्माण बिना किसी शिकायत के समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवास योजना में अनियमितता या किसी हितग्राही द्वारा पैसा लेनदेन की शिकायत पर कडी कार्यवाही की जावेगी।


महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में मोर जमीन मोर मकान के तहत सभी स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने एवं जिन आवासों के कार्य प्रगतिरत है, उन आवासों के लिये स्तरबंद्ध जीओ टैकिंग कर जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि वे वास्तुवित जिनके द्वारा हितग्राही मूलक इस योजना में किसी प्रकार की कोई पैसे लेनदेन की शिकायत प्राप्त होती है,

तो उस वास्तुवित का अनुबंध निकाय स्तर पर रद्द करने के लियेे, योजना के नोडल एंव सहायक नोडल अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव निकाय के विभिन्न वार्डो में योजनांतर्गत, आवासों का निर्माण करने वाले हितग्राहियो को आवास प्रारंभ करने के पूर्व ही नियमानुसार निर्धारित 30 वर्गमीटर कार्पेट क्षेत्र में निर्माण करने की जानकारी संबंधित वास्तुवित आवश्यक रूप से देवे।

जानकारी देने के उपरांत भी अतिरिक्त निर्माण करने वाले हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा शुल्क जमा करने की जानकारी उपलब्ध करावे। वार्ड में अगर ठेकेदार के द्वारा किसी प्रकार के पैसे लेन देन की बात संज्ञान में आती है तो हितग्राही को जानकारी देवे, की निकाय के द्वारा कोई भी ठेकेदार इस आवास योजना हेतु निगम द्वारा मनोनीत नहीं है। हितग्राही स्वयं से अपना आवास निर्माण कर सकते है।

वास्तुवित केवल स्थतरबद्ध भुगतान हेतु जीओ टैकिंग करने का कार्य करंेगे। उन्होंने कहा कि शासन की योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय सीमा में मिले, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। अपालन या किसी भी प्रकार की शिकायत पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि योजन के तहत निर्माणाधीन आवास समय सीमा में पूर्ण करे, अप्रारंभ कार्य तत्काल प्रांरभ करे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त निर्माण पर भवन अनुज्ञा के लिये संबंधित हितग्राही को निगम में स्वयं सम्पर्क कर प्रक्रिया करने जानकारी देवे। इस संबंध में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर कडी कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने आवास योजना के संबंधित अधिकारियो को मानिटरिंग करने व संमय समय पर समीक्षा करनें के निर्देश दिये।


महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के निराकरण हेतु अपील करते हुये कहा कि इस लोक कल्याणकारी योजना का लाभ लेने किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आवे, आवास दिलवाने या आवास योजना के भुगतान करवाने या आवास योजना में स्वीकृति प्रदान कराने आदि प्रकार के प्रलोभन में आकर किसी भी व्यक्ति को या किसी भी जनप्रतिनिधि को इस हेतु पैसे न देवे।

अगर कोई भी आपसे उपरोक्त संबंध में पैसे की मांग किये जाने पर संबंधित व्यक्ति की जानकारी निगम के महापौर कार्यालय में या प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय में व्यक्ति का नाम, पता व मोबाईल नम्बर के साथ दर्ज करावे। दर्ज कराये शिकायत की विवेचना कर दोषी पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

17 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

17 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

17 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

17 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

17 hours ago

This website uses cookies.