– 29 जनवरी को सुबह 11 बजे नई दिल्ली से होगा सीधा प्रसारण
– कलेक्टर ने सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 26 जनवरी 2024। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने के लिए 29 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे भारत मण्डपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में ऑनलाईन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन न्यूज, दूरदर्शन भारत, यू-ट्यूब व एवं MyGov.in सहित अन्य माध्यम से उपलब्ध रहेगा।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय, सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कक्षा छठवीं से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों एवं
अभिभावकों को स्मार्ट टीवी व डिजिटल क्लास रूम के प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। दूरस्थ स्थलों में इंटरनेट अथवा टेलीविजन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ऑल इंडिया रेडियो एवं एफएम चैनल के माध्यम कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनाने की व्यवस्था करने कहा गया है। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात बच्चों व शिक्षकों के फोटो MyGov.in पर अपलोड करने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने ऑनलाईन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ बीआरसी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नोडल प्राचार्य को संबंधित क्षेत्र में सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। कार्यक्रम से जिले के शत-प्रतिशत विद्यार्थी को लाभान्वित करने कहा गया है।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.