राजनांदगांव- प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान पूर्ण न होने पर भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष तरुण लहरबानी, उत्तर मंडल के अध्यक्ष अतुल रायजादा,भाजपा पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु एवं महिला मोर्चा तथा युवा मोर्चा एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ट द्वारा सोमवार को आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा गया और भाजपा नेताओं ने आक्रामक अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हुए आयुक्त महोदय को कड़े शब्दों में कहा कि गरीबों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि विगत 2 वर्षों से गरीबों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हो चुके हैं, परंतु लंबे समय से नगर निगम द्वारा हील हवाला किया जा रहा है। कई बार मांग की जा चुकी है परंतु आज तक मकान निर्माण संबंधित कोई कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही पूर्व में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास की राशि का भुगतान भी लंबित है।
कई गरीब परिवार पैसा खर्च कर चुके हैं, केंद्र से पैसा भी आ चुका है परंतु नगर निगम द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण गरीबों में आक्रोश है। इसलिए आज भाजपा युवा मोर्चा, दक्षिण, उत्तर मण्डल, महिला मोर्चा एवं पार्षद दल द्वारा संयुक्त रुप से नगर निगम का घेराव कर आयुक्त महोदय को कड़े शब्दों में कहा गया है कि अगर इस पर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
आज ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से शिव वर्मा, मोनू बहदुर सिंह, पारूल जैन, अशोकदित्य श्रीवास्तव, विजय राय ,पारस वर्मा, शरद सिन्हा, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता, श्रीमती मधुबैद, गोलू गुप्ता, सुमीत भाटिया, आशीष डोंगरे, पवन राजपुत, आदित्य पराते, हर्ष रामटेके, सुनील साहू, मुकेश ध्रुव, उज्ज्वल कसेर, मुकेश शर्मा शैल यादव, रघुवीर वाधवा, आशू कसेर, पंकज कुरंजेकर, दुपत निषाद, रोहित, नागेश यदु, नादान सेन, दीपेश शेण्डे , प्रकाश गोंडाने, हितेन्द्र रंगारी, पिन्टु वर्मा, महेश मोहबे ,मोंटू यादव, हिमांशु, विनोद भारती, जीवन कुमार, संजय शर्मा, अजय छदैया, प्रशांत गुप्ता, कमलेश लहरे, पंकज वर्मा दुर्गेश यादव , प्रखर श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, आशीष जैन, प्रहलाद सिन्हा, मनोज साहू, कृष्ण निषाद , अरूण साहू, मुकेश शर्मा, कमलेश बंधे, गगन आईच, राजू वर्मा, प्रकाश यादव, सज्जन ठाकुर, समीर श्रीवास्तव, भीषम देवांगन, प्रशांत हाथीबेडे, संयम जैन, अभिषेक सेन, नादान सेन, गोविंदा यादव, रवि साहू, जमाल खान, कमलेश बंधे, अरुण दामले, चिन्टू सोनी सरस्वती यादव, आभा श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.