छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ देने निगम में हुआ आज शुभारंभ…

कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों ने आॅनलाईन फार्म भराकर किया विधिवत शुरूआत

Advertisements

राजनांदगांव 15 नवम्बर। शहरी क्षेत्र में निवासरत कमजोर वर्ग व मध्यम वर्ग के परिवारों का स्वयं के आवास का सपना साकार करने प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण की शुरूवात के लिए आज निगम सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित छ.ग बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, छ.ग. राज्य स्काउट गाईड के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गोलछा, सांसद प्रतिनिधि श्री देवशरण सेन, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने हितग्राही का आॅनलाईन आवेदन फार्म भर योजना का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद सर्वश्री शिव वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा,शरद सिन्हा, सुश्री मणीभाष्कर गुप्ता, कमलेश बधे, राजेन्द्र जैन रानू, राजेश गुप्ता चम्पू,ऋषि शास्त्री, गगन आईच, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र जैन बंटू, पार्षद प्रतिनिधि अरूण दामले विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का आयुक्त श्री विश्वकर्मा, उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेेके, श्री इमरान खान, श्री संजय वर्मा, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गगिमा वर्मा ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।


कार्यक्रम में अपने संबोधन में श्री खूबचंद पारख जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण का आज शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण के छुटे हुये पात्र लोग लाभ ले सकेगे। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सोच कि हर व्यक्ति का जीवन स्तर उचा उठे इसके लिये उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधे हितग्राहियों तक पहुचाया है

चाहे जनधन योजना, उज्जवला योजना, स्वनिधि योजना, आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना हो, जिसका लाभ आॅनलाईन माध्यम से सीधे हितग्राहियों को मिले। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के आवास योजना का लक्ष्य 2022 तक था, जिसमें 2015 तक निवासरत पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ देना था, लेकिन 2015 के बाद के अधिकांश पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित हो गये।

जिसे ध्यान में रखकर पात्रता की सीमा बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 किया गया। अवधि बढ़ने से पात्र हितग्राही जो छुट गये थे उन्हंे अब आवास योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में आवेदन की प्रक्रिया की जावेगी, जिसमें पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी फार्म भरायेगे। उन्होने सभी उपस्थितजनों से कहा कि अपने सभी लोगो को इसकी जानकारी दे और आप सब इसका लाभ ले।


श्री राजेन्द्र गोलछा ने कहा कि हर व्यक्ति की सोच होती है कि वह अपने परिवार के लिये स्वयं के मकान बनाकर दे, लेकिन परिस्थितिवश बहुतायत लोग मकान नहीं बना सकते न ही खरीद सकते है। हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने ऐसे परिवारो की चिन्ता की और प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की।

उन्हांेने कहा कि प्रथम चरण के आवास योजना में कुछ नियम के कारण अधिकांश हितग्राही आवास से वंचित हो रहे थे, जिन्हंे आवास का लाभ देने नियम में शिथिल कर द्वितीय चरण की योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि आपसे कहे कि आवास दिला देंगे तो आप उनकी बातों में न आवे, और सीधे पार्षद या निगम से सम्पर्क कर जानकारी लेकर योजना का लाभ लेवे।
निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ हो रहा है।

इसका प्रमुख उद्देश्य निगम सीमाक्षेत्र के कोई पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। इसके लिये माननीय प्रधानमंत्री जी ने द्वितीय चरण की योजना लागू की और प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप प्रदेश के नगरीय क्षेत्र में आवास का लाभ देने आज सर्वे करने शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहले 30 वर्गमीटर में आवास निर्माण करना था जिसे बढ़ाकर अब 45 वर्गमीटर कर दिया गया है।

इसी प्रकार स्वयं की भूमि में आवास बनाने वाले हितग्राहियों को मिलने वाली राशि 2 लाख 25 हजार रूपये को बढाकर अब 2 लाख 50 हजार रूपये कर दिया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि आज अतिथियों के द्वारा राजनांदगावं निगम सीमाक्षेत्र के लिये योजना का शुभारंभ किया जा रहा है, पात्र हितग्राहियो को लाभ देने वार्डो में आवेदन भराने अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी जा रही है, जहाॅ पार्षदों के सहयोग से आॅनलाईन आवेदन भराया जावेगा।


नेता प्रतिपक्ष श्री यदु एवं वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि पहले चरण की योजना में छुटे हुये लोगो को आवास का लाभ देने द्वितीय चरण की योजना प्रारंभ की जा रही है। अधिक से अधिक लोगों को आवास का लाभ देने योेजना में शिथिलता प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा आवास योजना से जुडे आर्किटेक्ट, इंजीनियर आवास बनाने समय सीमा में चरणबद्ध कार्य करे, हितग्राहियो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखे।


आवास योजना के प्रभारी अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री इमरान खान ने आवास योजना का लाभ लेने शासन की 2.0 योजना के संबध में विस्तार से जानकारी देने के अलावा आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी। अतिथियों ने मोहड वार्ड निवासी श्री चन्द्रेश साहू का आॅनलाईन आवेदन भर निगम सीमाक्षेत्र मंे योजना का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपायुक्त श्री मोबिन अली ने तथा संचालन आवास योजना के सीएलटीसी श्री ललित मानकर ने किया। इस अवसर पर आर्किटेक्ट, इंजीनियर, गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु तथा निगम के अधिकरी कर्मचारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

4 mins ago

राजनांदगांव : मेजबान छत्तीसगढ़ की बालक-बालिका पहुंची सेमीफाईनल में…

68वीं राष्ट्री शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता - समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज राजनांदगांव 21 नवम्बर…

6 mins ago

राजनांदगांव : वन रक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण 25 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी…

8 mins ago

राजनांदगांव : तेलंगाना राज्य से लाया जा रहा 470 क्विंटल अवैध धान जब्त…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के…

11 mins ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…

16 mins ago

राजनांदगांव : जिले में डीएपी एवं अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध…

- किसानों द्वारा रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा खाद का…

18 mins ago

This website uses cookies.