छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, आधार कार्ड का पता बदलकर ले रहे हैं लाभ…

राजनांदगांव। धर्म नगरी डोंगरगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले से ही भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। कई लोग आधार कार्ड में पता बदलवाकर योजना का लाभ ले रहे है।

Advertisements

ग्राम पंचायत चिद्दो निवासी लालचंद पटेल जो कि वर्तमान में ग्राम पंचायत चिद्दो में सरपंच पद पर हैं, ने वर्ष 2018 में शहर के वार्ड नंबर 23 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने आधार कार्ड में पता को बदल कर आवास योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है, जबकि इनका शहर मतदाता सूची में नाम ही नहीं है और ना ही राशन कार्ड है।

सिर्फ जमीन रजिस्ट्री और आधार कार्ड के आधार पर आवास योजना का लाभ लेते हैं। इतना ही नहीं आवास योजना का लाभ लेने ग्रामीण पते एवं शहरी पते की दो आधार कार्ड फाइल में संलग्न करते हैं। इनके द्वारा शपथ पत्र भी नहीं दिया गया। फिर भी प्रधानमंत्री आवास बन गया। आवास का लाभ लेने के बाद फिर इन्होंने अपने निवास ग्राम पंचायत चिद्दो से चुनाव भी लड़ते हैं और जीत कर सरपंच पद पर बैठते हैं।

सरपंच ने ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पत्नी के नाम पर भी आवास योजना का लाभ लेने का प्रयास करते हैं और ग्राम पंचायत भवन में इनकी पत्नी का नाम आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में अंकित हुआ दिखाई पड़ता हैं। सोचने की बात यह भी की क्या ये आवास योजना का लाभ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ले सकते हैं। देखाजाय तो शहरी क्षेत्र में लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रहा है।

लगातार मीडिया ने इस विषय को लेकर समाचार प्रकाशित भी करते आ रहे हैं, फिर भी शासन प्रशासन इस विषय में गंभीरता नहीं दिखाते हुए खाना पूर्ति कर दोषियों को क्लीन चीट देकर अपना जेब गर्म करने में लगे हुए है। जबकि प्रधानमंत्री आवास ‘योजना शुरू हुई तो भी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और आज भी इनकी सरकार है। डोंगरगढ़ क्षेत्र में आवास योजनाओं को लेकर सूत्रों की माने तो बिना जमीन के कागज, पहाड़ी, तालाब किनारे जहां पर सरकार पट्टा वितरण भी नहीं करती ऐसी जगहों पर आवास योजनाओं का लाभ लोग ले बैठें हैं।

शहर के कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर पूंजीपतिओं ने भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर आवास योजना का लाभकर मकान को बेच भी दिया है। भ्रष्टाचार तो इस योजना में जमकर देखने को मिलता है। जबकि इस योजना में आर्किटेक्ट, आवास मित्र की नियुक्ति भी की जाती हैं इनका काम है कि धरातल पर जाकर सारे दस्तावेजों को चेक कर नियमावली का पालन कर जरूरत मन्द लोगों को आवास योजनाओं का लाभ दे सके लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

आवास योजना में इतनी भर्राशाही हो रही है कि सरकार से नियुक्त आर्किटेक्ट, आवास मित्र अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। कोई शिकायत करता भी है तो ऊपर से जाँच में आए अधिकारी अपनी जेब गर्म करके इनको क्लीन चीट देकर चले जाते हैं। इससे इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि किसी और का मकान किसी और गांव का रहने वाला शहर में आवास बना रहा है।

पूरे मामले को लेकर नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा का कहना हैं कि मैं तो अभी नया हूं जानकारी आप लोगों से मिल रही है उन्होंने सूडा को पत्र लिख कर उनसे जांच करने की मांग कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

40 minutes ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

58 minutes ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

1 hour ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

1 hour ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

1 hour ago

This website uses cookies.