राजनांदगांव – जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का राजनांदगांव जिले की सीमा में पहुंचते ही स्वागत का जो सिलसिला चला वह शहर पहुंचते-पहुंचते सैलाब बन गया।
शहर की सीमा में सर्वप्रथम रायपुर नाका के पास स्वागत हुआ उसके बाद जगह-जगह आत्मीय अभिनंदन किया गया। महापौर हेमा देशमुख, शहर जिला अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा सहित अनेक कांग्रेस जन प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के साथ खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
महापौर निवास पर पार्षद दलो के साथ वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने मंत्री का स्वागत किया। यहां अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफ़ीज़ खान ने अपने सहयोगियों के साथ स्वागत किया। जबरदस्त नारेबाजी के बीच प्रभारी मंत्री ने महापौर निवास में स्वल्पाहार लिया व अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
बता दें कि भगत के बेटे आदित्य एनएसयूआई के सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। शहरी सीमा पर सटे पार्री दरगाह के पास प्रदेश कांग्रेस के नेता आफताब आलम, शकील रिजवी व अन्य ने स्वागत किया। इसके बाद पुराने बस चौक में महापौर हेमा देशमुख, हफीज खान, सुदेश देशमुख, बबलू सोनी, वीरू चौहान, मेहूल मारू, तथागत पांडे, निखिल द्विवेदी, आसिफ अली, विनय झा, भोजू भेलावे, अब्बास खान समेत अन्य कांग्रेसियों ने स्वागत किया। इसके बाद महापौर हाऊस में पहुंचे मंत्री का स्वागत किया गया।
बाद में मंत्री भगत ने पोस्ट ऑफिस चौक में स्थित स्व. उदय मुदलियार और अलानूर भिंडसरा के प्रतिमा में माल्यार्पण किया। तत्पश्चात इमाम चौक में कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार व साथियों ने स्वागत किया। प्रभारी मंत्री भगत ने नवीन गुरूद्वारा में पहुंचकर माथा टेका। बाद में वह डोंगरगढ़ के लिए रवाना हुए। डोंगरगढ़ में उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही। पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान और राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक समेत अन्य ने स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत के उपरांत प्रभारी मंत्री माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ रवाना हुए।
मोहला 12 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन सरकार गठन के 1 वर्ष…
- जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना से ग्रामीणों की पेयजल की चिंता हुई…
मोहला 12 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के…
- कलेक्टर एवं एसपी से भेंट कर मजदूरों ने जताया आभार मोहला 12…
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
This website uses cookies.