इंग्लिश मीडियम स्कूल की लोकप्रियता बढ़ी –
राजनांदगांव – जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने यहां पहुंचकर शाला भवन निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स लैब पहुंचकर प्रयोगशाला के लिए रखे गए सामग्री को देखा। उन्होंने कहा की बेहतर तरीके से शाला में सामग्रियां सुसज्जित तरीके से रखे गए हैं।
इससे शाला में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने और प्रयोग विधि से रूबरू होने का उचित माहौल मिलेगा। उन्होंने शाला की प्राचार्य से कहा कि विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन करने और मूर्त रूप देने में आप की महती भूमिका है। प्राचार्य से विद्यालय की संचालन व्यवस्था और दाखिले के संबंध में जानकारी ली। शाला की प्राचार्य ने बताया कि 1-1 सीट के पीछे अनेकों आवेदन आए हैं। इस बात पर प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल की लोकप्रियता बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के पालकों का रूझान इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरफ बढ़ा है। महज साल भर के भीतर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने विद्यार्थियों और पालकों को आकर्षित किया है। उन्होंने निजी विद्यालयों की तरह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययन-अध्यापन का कार्य सही तरीके से संचालित करने कहा। इसके लिए उन्होंने जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए जरूरी सहयोग दिए जाने कहा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.