इंग्लिश मीडियम स्कूल की लोकप्रियता बढ़ी –
राजनांदगांव – जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने यहां पहुंचकर शाला भवन निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स लैब पहुंचकर प्रयोगशाला के लिए रखे गए सामग्री को देखा। उन्होंने कहा की बेहतर तरीके से शाला में सामग्रियां सुसज्जित तरीके से रखे गए हैं।
इससे शाला में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने और प्रयोग विधि से रूबरू होने का उचित माहौल मिलेगा। उन्होंने शाला की प्राचार्य से कहा कि विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन करने और मूर्त रूप देने में आप की महती भूमिका है। प्राचार्य से विद्यालय की संचालन व्यवस्था और दाखिले के संबंध में जानकारी ली। शाला की प्राचार्य ने बताया कि 1-1 सीट के पीछे अनेकों आवेदन आए हैं। इस बात पर प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल की लोकप्रियता बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के पालकों का रूझान इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरफ बढ़ा है। महज साल भर के भीतर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने विद्यार्थियों और पालकों को आकर्षित किया है। उन्होंने निजी विद्यालयों की तरह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययन-अध्यापन का कार्य सही तरीके से संचालित करने कहा। इसके लिए उन्होंने जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए जरूरी सहयोग दिए जाने कहा।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.