राजनांदगांव – पुलिस विभाग द्वारा बढ़ते अपराध को देखते हुए लगातार शहर में चेकप्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। आज खनिज विभाग को सूचित थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा चार ट्रक चालक जो अवैध रूप से रेत खनन कर ले जा रहे थे कार्यवाही की गई।
दिनांक 03.10.2020 के रात्रि जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं धरपकड़ की कार्यवाही जैसे गांजा, अवैध शराब, माइनिंग का अवैध परिवहन करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.पी.बढई, सुरेशा चौबे, प्रशिक्षु आईपीएस योगेश पटेल, नगर पुलिस
अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रूचि वर्मा व थाना बसंतपुर स्टॉफ, सायबर टीम के द्वारा लगाकर समस्त गाड़ियों को चेक किया गया संदिग्ध गाड़ियो के कागजात देखे गये चेकिंग के दौरान 04 ट्रक अवैध रूप से रेत खनन करके ले जा रहे ट्रको को पकड़ा जाकर बसंतपुर थाना द्वारा माइनिंग विभाग को
सूचित कर किया गया माइनिंग विभाग के द्वारा मौके पर उपस्थित आकर गाड़ियों की जप्ती की कार्यवाही की जाकर माइनिंग विभाग द्वारा खनिज विकास विनियमयन अधिनियम 1957 की धारा 21 के अनुसार अवैध रूप से रेत खनन करने वाले ट्रक चालको के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.