राजनांदगांव। नागपुर से रायपुर आ रही जागीरदार ट्रैवल्स की एक बस में सोमवार रात लूट की घटना हुई। छह से सात बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर यात्रियों से नगद और यूपीआई के माध्यम से जबरन पैसे लूट लिए। इस घटना के बाद जब बस राजनांदगांव पहुंची और एसपी ऑफिस के पास से गुजरी, तो आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
बस ड्राइवर की संलिप्तता पर यात्रियों ने जताया शक
पीड़ित यात्रियों का कहना है कि लूटपाट के दौरान बस ड्राइवर ने किसी भी तरह का विरोध नहीं किया, जिससे उसकी संलिप्तता को लेकर संदेह पैदा हो गया है। यात्रियों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने बदमाशों की मदद की और घटना के बाद पुलिस को सूचना देने में भी आनाकानी करता रहा।
यात्रियों के हंगामे के बाद पुलिस ने तुरंत बस को रोका और यात्रियों के बयान दर्ज किए। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और बस ड्राइवर समेत संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यात्रियों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
इस लूट की घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि सड़क मार्ग से सफर करना अब सुरक्षित नहीं रह गया है। इस घटना ने बस ऑपरेटरों और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिरकार कैसे बदमाशों ने बस में घुसकर इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया।
बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति अनावरण व…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
मिशन जल रक्षा जैसे निरंतर प्रयास जिले के लिए सार्थक पहल सिद्ध होंगे : विधानसभा…
मिशन जल रक्षा जैसे निरंतर प्रयास जिले के लिए सार्थक पहल सिद्ध होंगे : विधानसभा…
ग्राम दामाबंजारी की घटना हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही…
This website uses cookies.