राजनांदगांव

राजनांदगांव : फील्ड में जाकर शासन की योजनाओं का मानिटरिंग करें अधिकारी – कलेक्टर…

– पटवारी जन-चौपाल का निरीक्षण करने अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisements

– नामांतरण, सीमांकन, बटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व शिविर लगाने के दिए निर्देश

– विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी की समीक्षा की

– 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन मतदाताओं के लिए वृद्धजन सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन

– व्यवस्थित निर्वाचन के लिए तैयारी करने के दिए निर्देश

– कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

राजनांदगांव 24 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि द्वितीय संक्षिप्त पुननिरीक्षण के लिए घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया है। मतदान के लिए युक्तियुक्तकरण 24 जुलाई 2023 तक होगा। प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी, प्रारंभिक प्रकाशन, दावा आपत्ति, दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध में चर्चा की। अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 तक होगा। उन्होंने कहा कि जून के अंतिम सप्ताह में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन मतदाताओं के लिए वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है।

 उन्होंने इसकी तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं को वैकल्पिक पोस्टल बैलेट से अवगत कराना है। उन्होंने ईव्हीएम, वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। पेयजल, छांव, प्रकाश एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए। मतदाताओं को मतदान के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े, इसके लिए मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को नियमावली एवं निर्देशों व प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में समय देते हुए व्यवस्थित निर्वाचन के लिए अभी से तैयारी करें। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नामांतरण, सीमांकन, बटवारा एवं राजस्व के अन्य प्रकरण रूटीन का कार्य है, इसे निश्चित समय-सीमा में पूर्ण करें। फील्ड में जाकर शासन की योजनाओं की मानिटरिंग करें तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व शिविर लगाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि प्रति सोमवार पटवारी जन-चौपाल लगाते हंै। उनके कार्यों का निरीक्षण करने के लिए सभी एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मानिटरिंग के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। ताकि वे सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

उन्होंने चिटफण्ड कंपनियों के निवेशकों को राशि वापसी, सामाजिक संस्थाओं को भूमि आबंटन हेतु लंबित प्रकरण, मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के निर्देश एवं घोषणा, वनाधिकार पट्टा को रिकार्ड रूम में रखने, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शहरी एवं ग्रामीण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा भुगतान की स्थिति, डिजिटल हस्ताक्षर, भुईयां, साफ्टवेयर में अभिलेख शुद्धता, नामांतरण, सीमांकन, खाता विभाजन, आरबीसी 6-4 प्रकरणों की समीक्षा की। 

संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र, बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान, जिले में स्थापित चेक पोस्ट, कंट्रोल रूम, वेब एप्लीकेशन, मोबाईल एप, निर्वाचन कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी।

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, तहसीलदार राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती अनुरीमा टोप्पो, तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री मुकेश ठाकुर, डोंगरगांव  तहसीलदार श्री प्यारेलाल नाग, छुरिया तहसीलदार  श्री विजय कोठारी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : शुद्ध पेयजल से ग्राम टेमली सुअरबोड़ के हर कंठ की बूझ रही है प्यास जल जीवन मिशन…

- जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना से ग्रामीणों की पेयजल की चिंता हुई…

1 hour ago

मोहला : राज्य वीरता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित…

              मोहला 12 दिसंबर 2024।  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के…

1 hour ago

मोहला : महाराष्ट्र में बंधक बनाये गये मजदूर सकुशल घर वापस आये…

- कलेक्टर एवं एसपी से भेंट कर मजदूरों ने जताया आभार       मोहला 12…

1 hour ago

राजनांदगांव: धान उपार्जन केन्द्र से मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स द्वारा धान का उठाव लगातार जारी…

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…

17 hours ago

राजनांदगांव : न्यौता भोजन में बच्चों में छलका उमंग एवं उत्साह…

न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…

17 hours ago

This website uses cookies.