राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह प्रतिदिन अपने विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से चिंतित है। और अपनी महती की जवाबदारी निभाते हुए लगातार कार्यकर्ताओं ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क बनाए रखे हैं।
मीडिया सेल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को डॉ रमन सिंह ने ग्राम फूलझर के हरिशंकर देशमुख से बात की और उनकी माता जी के देहांत पर शोक व्यक्त किया। फरहत के चंदन कश्यप एवं सुंदरा के कृष्ण कुमार दास से बातचीत कर कोरोना संक्रमण की स्थिति को जाना और गरीब वंचित परिवार की मदद करने की बात की। ग्राम गिरी के कल्याण साहू एवं साकरा के बचचन देशमुख से बातचीत की तथा भेड़ी कला के सरपंच कृष्णा साहू से भी डॉक्टर रमन सिंह ने लंबी बातचीत की और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।
मगर टोला की सरपंच श्रीमती कनक दुबे एवं गठुला के सरपंच गौरव बोरकर तथा गाता पार के गंगा राम साहू से भी डॉक्टर साहब ने मोबाइल के माध्यम से बातचीत की और बढ़ते हुए संक्रमण के लिए सजग और सावधान रहने को कहा इसी तरह से धन गांव के श्याम ठाकुर से बातचीत की और सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.