राजनांदगांव 18 मई। जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे अनाधिकृत रूप से खडे वाहन एवं अवैध रूप से रखे ठेला खोमचा के कारण गंदगी व्याप्त रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुये तथा फ्लाई ओव्हर को व्यवस्थित व साफ सुथरा रखने निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने गाडी मालिकों एवं संबंधित ठेला खोमचा वालों से हटाने अपील की है।
उल्लेखनीय है कि शहर के मध्य से गुजरने वाली जी.ई.रोड में फ्लाई ओव्हर का निर्माण किया गया है, जहॉ नगर निगम द्वारा साफ सफाई कर सौदर्यीकरण किया गया था। उक्त फ्लाई ओव्हर के नीचे कुछ लोगों के द्वारा अनाधिकृत रूप से वाहन खड़ी किया गया है, कुछ वाहन महिनों से बेकार रखे हुये है, इसी प्रकार कुछ छोटे व्यवसायियों द्वारा ठेला खोमचा रख दिया गया है, जो लम्बे समय से बंद पड़े है, जिसके कारण फ्लाई ओव्हर के नीचे गंदगी फैल रही है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शहर के मध्य मेन रोड में निर्मित फ्लाई ओव्हर के पास से शहर के बाहर जिले या प्रदेश के लोगों का आना जाना लगा रहता है, फ्लाई ओव्हर में गंदगी एवं अव्यवस्था रहने पर लोगों के बीच शहर के प्रति अच्छी धारणा नहंी बनती।
साथ ही शहर में सुगम यातायात के लिये फ्लाई ओव्हर के नीचे व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण भी किया जाना है। इसके अलावा फ्लाई ओव्हर को साफ सुथरा एवं सुव्यवस्थित कर सुंदर बनाना है, जिसके लिये अव्यवस्थित वाहन, ठेला, खोमचा हटाया जाना है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने अपील करते हुये कहा है कि जिन लोगों की वाहने फ्लाई ओव्रह के नीचे खडी है और जिनके द्वारा अनाधिकृत रूप से ठेला खोमचा रखा गया है,
वे कृपया 3 दिवस के भीतर अपना वाहन व ठेला तथा अन्य रखे अनुपयोगी सामाग्री हटा लेवें, ताकि फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग का निर्माण कर साफ सुथरा तथा व्यवस्थित रखा जा सके। नही हटाने की स्थिति मे निगम के द्वारा स्वयं से हटवा दिया जाएगा जिसकी ज़िम्मेदारी वाहन व ठेला मालिक की होगी
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.