राजनांदगांव : बच्चों को गोद लेकर दिया जा रहा सुपोषण किट…

सामूहिक प्रयास दिल से किए जाये तो मिलते हैं सार्थक परिणाम

Advertisements

– कलेक्टर के आव्हान पर जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाएंं, सामाजिक संस्थाएं, अधिकारी, कर्मचारी सहित सभी वर्ग आ रहे आगे

– सभी की विशेष सहभागिता से मिशन मोड में किया जा रहा कार्य

राजनांदगांव 27 मार्च 2023। सामूहिक प्रयास दिल से किए जाए तो उसके सार्थक परिणाम होते हैं। ऐसी ही एक बानगी दिखाई दी है, बच्चों के सुपोषण एवं स्वास्थ्य अभियान के लिए। जिला प्रशासन के सुपोषण अभियान के साथ सभी वर्गों ने सक्रियता एवं तत्परता दिखाई है।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह कहा कि देश के नौनिहाल का अच्छा स्वास्थ्य एवं सुपोषण जरूरी है। बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार एवं देखरेख सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। सुपोषण के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। कलेक्टर के आव्हान पर जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, अधिकारी,

कर्मचारियों, शिक्षकों, डॉक्टर्स ने बच्चों के सुपोषण की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें गोद लिया है। कलेक्टर के नेतृत्व में सभी की विशेष सहभागिता से मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक सुपोषण अभियान से जुड़े और सुपोषित राजनांदगांव जिला बनाने में अपना योगदान दें। जिले के 900 गंभीर कुपोषित बच्चों को स्वस्थ एवं सुपोषित करने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त रूप से पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिया जा रहा है। तीन माह के भीतर इन बच्चों को मध्यम या सामान्य की श्रेणी में लाने के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी नागरिक बच्चों के सुपोषण के लिए आगे बढ़कर योगदान दें। उन्होंने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, वजन की जांच, गृह भेंट एवं काउन्सलिंग का कार्य तेज गति से करने के लिए कहा। उन्होंने जनजागरूकता के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित करने कहा।


उल्लेखनीय है कि सुपोषण किट में बच्चों के लिए पोषण तत्वों से भरपूर मुर्रा लड्डू, घी-आटे की पंजीरी, चना-गुड़ उपलब्ध है। जिससे बच्चों को मध्यम या सामान्य की श्रेणी में लाने में मदद मिलेगी। जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, डॉक्टर्स एवं नागरिकों ने बच्चों को गोद लिया है

तथा उन्हें सुपोषण की श्रेणी में लाने का बीड़ा उठाया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने भी बच्चों को गोद लेकर उनके सुपोषण की दिशा में कदम बढ़ाये हैं।

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सुबह का नाश्ता एवं भोजन दिया जा रहा है। सुपोषण किट मिलने से सुपोषण अभियान को गति मिलेगी। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतीकात्मक तौर पर सुपोषण किट उपलब्ध कराया है।

जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, उदयाचल के श्री अशोक मोदी, एबीस ग्रुप, सिद्धी फाउन्डेशन, खेतान ग्रुप, कमल साल्वेंट, स्वयं सेवी संस्थाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड।…

49 minutes ago

राजनांदगांव :उप मुख्यमंत्री अरूण साव सिंघोला में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव में होंगे शामिल…

उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जिले के प्रवास पर - ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ…

17 hours ago

राजनांदगांव : सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में हो रहा समाधान शिविरों का आयोजन…

- ग्राम उपरवाह व ढारा एवं नगर पंचायत एलबी नगर व घुमका तथा नगर निगम…

17 hours ago

राजनांदगांव : दिग्विजय स्टेडियम तथा अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के संचालन के संबंध में सुझाव एवं चर्चा…

दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर - कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम…

17 hours ago

राजनांदगांव : नगर पंचायत छुरिया क्षेत्र में अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन तथा संचालन हेतु 20 मई तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन दुकान के युक्तियुक्तकरण के तहत…

17 hours ago

राजनांदगांव: आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद के लिए 23 मई तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 08 मई 2025। एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव (ग्रामीण-2) घुमका अंतर्गत ग्राम पंचायत अउरदा…

17 hours ago