राजनांदगाँव- कोरोना काल में अनलाक 01 मे राज्य शासन ने कुछ नियम शर्तो के साथ पब्लिक ट्रासपोर्ट को शुरु करने की अनुमति प्रदान कर दी है लेकिन राजनांदगांव बस आपरेटर संघ ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर बस नही चलाने का निर्णय लिया है और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है ।
कोरोना काल में अनलाक वन मे राज्य सरकार ने कुछ नियम शर्तों के साथ बस परिवहन सेवा शुरू करने की अनुमति प्रदान की है लेकिन बस ऑपरेटर संघ ने अपने लंबित विभिन्न मांगों को लेकर बस परिवहन ना करने का ऐलान किया है बस परिवहन संघ सदस्य आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है । राजनांदगांव बस ऑपरेटर संघ अध्यक्ष रईश अहमद शकील का कहना है कि कोरोना काल में लाकडाउन परिपालन में विगत चार माह से बस के पहिये थमे हुए है जिसके चलते बस ऑपरेटरों की कमर तोड़ दी है। वही बस चालक परिचालक बेरोजगार हो गये है इसी तरह हफ्ते भर से केंद्र सरकार द्वारा प्रतिदिन डीजल के दाम बढ़ाए जाने से बस ऑपरेटरों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । वही सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि 3 माह का पिछला और आगामी 6 माह का टेक्स्ट माफ किया जाए इसके अलावा आम जनता सहित बस ऑपरेटरों के हित को देखते हुए डीजल का रेट बढ़ने पर किराया बढ़ाया जाए और कम होने पर कम किया जाए क्या मापदंड सरकार तय करे।
बहारहाल बस ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों पूरी ना होने पर बस ना चलाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते बस के पहिये थमे हुए है ।इधर तहसीलदार ने बस आपरेटरो व्दारा ज्ञापन सौपे जाने की बात कही गई है ।उन्होने ज्ञापन को राज्य स्तर पर भिजवाने की बात कही है ।
बस के पहिये थमे होने से आम लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.