राजनांदगांव फार्मेसी के पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की गुरुवार की रात 7:00 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई । उक्त हादसा छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरे के समीप आशीर्वाद राइस मिल के पास भैसे से टकरा जाने से हुआ इसी दुर्घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया।
छुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घोघरे में भिलाई से घर वापसी के दौरान गुरुवार देर शाम तकरीबन 7:00 बजे आशीर्वाद राइस मिल के पास डी फार्मेसी स्टूडेंट की मोटरसाइकिल भैंसा से टकरा गई, जिसमें युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छोरियां थाना क्षेत्र के चिचोला छुरिया पहुंच मार्ग आशीर्वाद राइस मिल घोघरे के पास एमजे कॉलेज में डी फार्मेसी के स्टूडेंट नैरित्य पटेल पिता डॉक्टर चंद्रभान पटेल 21 वर्ष अपने भाई इंद्रजीत पटेल निवासी घुपसाल के साथ भिलाई से अपने घर हौंडा शाइन मोटरसाइकिल 2751 से आ रहा था ।
इसी दौरान अचानक घोगरे के पास सड़क में चल रहे भैंसा से बाइक टकरा गई जिससे नैरित्य के सीने में गंभीर चोट लगी ,दोनों को डायल 112 की टीम ने छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया ।डॉक्टर ने जांच के बाद नैरित्य पटेल को मृत घोषित कर दिया। नेता के बड़े भाई इंद्रजीत पटेल को भी चोट लगी है, जिनका उपचार अभी चल रहा है बताया जाता है कि मृतक नैरित्य पटेल एमजे कॉलेज भिलाई में प्रथम वर्ष डी फार्मेसी का स्टूडेंट था तथा तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.