महापौर ने विभिन्न सामाजिक संगठनों की उपस्थिति मेें प्याऊ घर का किया शुभारंभ
राजनांदगांव 16 मई। बढ़ते गर्मी को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को निःशुल्क शीतल पेयजल उपलब्ध कराने बाल रत्न मंच सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा रेल्वे स्टेशन प्लेटफाम नं. 01 में चलित प्याऊ घर आज से प्रांरभ किया गया, प्याऊ घर शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुई एवं अध्यक्षता स्टेशन मास्टर श्री राजेश कुमार बर्मन ने किया एवं पार्षद श्री अमीन हुड्डा,
एल्डरमेन श्री प्रभात गुप्ता राजा तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के में से साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री कमल किशोर साहू, खण्डेलाल समाज के अध्यक्ष श्री हरीश खण्डेलवाल, अग्रहरि गुप्ता समाज के अध्यक्ष श्री मनेाज अग्रहरि, मारवाडी गौड समाज के अध्यक्ष श्री मातादीन शर्मा, विश्व जागृति मिशन संस्था के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राज चेतवानी, बाल रत्न सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, लायंस क्लब के सदस्य श्री राज कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित थे। प्याऊ घर का महापौर श्रीमती देशमुख ने यात्रियों को शीतल पेयजल पिलाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने संस्था को बधाई देते हुये कहा कि इस भीषण गर्मी में यात्रियों को शीतल पेयजल प्रदान करने शहर की सेवाभावी संस्था बाल रत्न मंच द्वारा निःशुल्क चलित प्याऊ घर खोलना सराहनीय कार्य है। यह संस्था शहर में समय समय पर अनेक सेवाभावी कार्य करती है, आज इस अवसर पर शहर के प्रमुख सामाजिक संस्था के अध्यक्ष उपस्थित है, उनके द्वारा भी समाज एवं नगर हित में कार्य किया जाता है। संस्कारधानी के लिये यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि समाज को सहयोग के लिये नगर निगम परिवार सदैव तत्पर रहेगा। इस प्रकार के जनहित के कार्य के लिये उन्होंने पुनः सभी का आभार व्यक्त किया।
शीतल प्याऊ घर शुभारंभ के पूर्व बाल रत्न मंच के संयोजक श्री गोविन्द जोशी, उप संयोजक श्री योगेश महराज, बाल रत्न संस्था के कोषाध्यक्ष श्री मयंक कृष्णा शर्मा, सचिव श्री सौरभ खण्डेलवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी श्री रितेश यादव, सदस्य श्री अरविन्द्र गुप्ता श्री रवि शर्मा, मनिष यादव, लोकेश अग्रवाल, शहर के सेवाभावी स्वयं सेवक बच्चे श्री अरणों अग्रवाल व श्री धैय खण्डेलवाल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया, तत्पश्चात निःशुल्क चलित प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.