राजनांदगांव – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओपी पाल द्वारा दिये गये सख्त निर्देश के परिपालन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव डी. श्रवण, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के दिये दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव प्रवेश राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
अवैध शराब बिकी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति बोईरडीह पारधी बस्ती चौक में एक सफेद बोरी में भारी मात्रा में शराब बिकी करने के लिये रखा है कि मुखबीर सूचना पर चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम ग्राम बोईरडीह रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार बोईरडीह पारधी बस्ती चौक पहुचने पर शराब रखा व्यक्ति पुलिस को देख शराब को छोड़कर भांगने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी गुलाब चंद पारधी पिता लिखन पारधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बोईरडीह पारधी पारा ओपी चिखली राजनांदगांव को पकडकर आरोपी के पास से एक सफेद बोरी में रखे 56 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 6720 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आब. एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री शक्ति सिंह, म०आर० 190 वंदना पटले, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर0 267 चंद्रशेखर प्रेमी, आर0 442 रामचंद्र चंद्रवंशी एवं आर० चालक 1602 वीरेन्द्र मण्डावी का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपी :- 1. गुलाब चंद पारधी पिता लिखन पारधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बोईरडीह पारधी पारा ओपी चिखली राजनांदगांव। जप्ती :- 56 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 10080/- एमएल, कीमती 6720/- रूपयें।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.