राजनांदगांव शहर में लचर हो चुकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भाजपा पार्षद दल आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी का घेराव करने नगर पालिक निगम पहुंचा इस दौरान आयुक्त की गैरमौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष किशन युद्ध की अगुवाई में पार्षदों व नेताओं ने निगम प्रशासन के नाम बेशर्म का फूल भेंट किया इससे पहले पार्षद दल सवा घंटे तक आयुक्त के चेंबर में जमीन पर बैठकर उनका इंतजार करता रहा भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त के चेंबर में ही अपना विरोध दर्ज कराते हुए नारेबाजी की उन्होंने शहर में बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर निगम प्रशासन को निशाने पर लिया।
पार्षद दल ने 7 सूत्रीय ज्ञापन आयुक्त के चेंबर में छोड़ा है इसमें बिजली की समस्या पानी की आपूर्ति बाधित होना अमृत मिशन के लिए किए गए गड्ढों के चलते हो रहे दुर्घटना करोड़ों खर्च के बाद भी बदहाल सफाई व्यवस्था के विषय शामिल हैं इसके अलावा भाजपा पार्षद दल ने पार्षद निधि की दूसरी किस्त अब तक ना मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई है यह दो ने बताया कि पार्षद निधि के 400000 लाख में से अब तक आधी राशि ही प्राप्त हो सके या निधि की दूसरी किस्त ना मिलने से शहर का विकास बाधित हो रहा है वही निगम में महीनों पूर्व स्वीकृत कार्यों के अब तक शुरुआत भी नहीं हुई है ऐसे दर्जनों कार्य हैं जिनमें ठेकेदारों की लापरवाही देखने को मिल रही है और निगम अमला इसे लेकर मौन साधे बैठे हैं ठेकेदारों पर किसी तरह की कड़ीई कार्यवाही नहीं की जा रही है
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें…
झाड़ीखैरी क्षेत्र के 900 से अधिक किसानों ने जैविक खेती कर पूरे जिले को दी…
टोल-फ्री नंबर द्वारा किया जा रहा शिकायतों का निराकरणराजनांदगांव 29 मार्च 2025। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी…
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
This website uses cookies.