राजनांदगांव – अंबागढ़ चौकी पिछले कुछ दिन पहले वार्ड नंबर 8 निवासी मंडल परिवार द्वारा कोरोना जांच कराई गई थी । जिसमें दो सदस्य पॉजिटिव एक सदस्य निगेटिव एवं एक महिला सदस्य 55 वर्षीय अनिमा मंडल की जांच नहीं हो पाई थी । स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पूरे परिवार को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया था । जिसकी शिकायत जिला प्रशासन एवं विधायक खुज्जी से की गई थी। बाद में केयर सेंटर से 32 घंटे गुजरने के बाद दोनों महिलाएं जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसमें से 55 वर्षीय अनिमा मंडल के 28 अप्रैल को मौत हो गई।
मृत महिला का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। नगर में कोरोना पॉजिटिव से की उसे पखवाड़े भर में 7 वी मौत हैं ।लेकिन इस महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर जहां कई प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं वहीं महिला की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन को ठहराया जा रहा है।
अनिमा की 30 वर्षीय बेटी रंजीता मंडल ने बताया कि उसकी मां और वह दोनों नेगेटिव थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के चलते उन्हें केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया था।रंजीता ने बताया कि उन्हें जब घर से 108 में ले जाया गया तो वह समझ रही थी कि वह टेस्ट करने के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं लेकिन वह सेंटर में भर्ती करा दिया गया ।
अनीमा मंडल की मौत को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व केयर सेंटर की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई।मृतिका का परिवार मौत के लिए स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहा है बहरहाल इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग के कार्य पर कई गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं ।
राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…
*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
This website uses cookies.