राजनांदगांव – निविदा सूचना में भारतरत्न डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर चौक के नाम में त्रुटि को सुधार,चौक के सौंदर्यीकरण एवं भारतीय संविधान की प्रतिकृति का शीघ्र निर्माण तथा क्रिश्चियन अस्पताल चौक को छत्रपति शिवाजी महाराज चौक नामकरण एवं मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
राजनांदगांव।बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन ने विभिन्न मांगो को लेकर कोविड निर्देशों का पालन करते हुए निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी जी को ज्ञापन दिया।विगत दिनों नगर पालिक निगम द्वारा भारतरत्न डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण हेतु निविदा सूचना समाचार पत्र में प्रकाशित करवाई गई थी।जिसमे डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर चौक का नाम अन्य नाम से प्रकाशित किया गया था।संविधान प्रेमियों एवं आंबेडकर जी को मानने वालो की आस्था एवं चौक के नाम की गरिमा तथा सम्मान को ध्यान में रखते हुए,इस त्रुटि में सुधार करने के लिए एवं डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर चौक को इसी नाम से जाना,बोला एवं लिखा जाये तथा चौक के सौंदर्यीकरण एवं भारतीय संविधान की प्रतिकृति निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग करते हुए बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन के सदस्यों द्वारा निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
साथ ही निगम आयुक्त के माध्यम से बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन ने महापौर हेमा देशमुख जी के नाम भी ज्ञापन दिया।जिसमें डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण एवं भारतीय संविधान की प्रतिकृति निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने तथा सामान्य संवाद में क्रिश्चियन अस्पताल चौक के नाम से बोले जाने वाले चौक का नामकरण बहुजन प्रतिपालक छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने एवं उस चौक पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।इस दौरान मुख्य रूप से बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन के दीपेश शेंडे,पियुष उके,निलेश ठावरे,निखिलेश श्यामकुंवर,निशांत रामटेके,
संकेत रामटेके,तुषार पाटिल,एवं समाजसेवी रविन्द्र रामटेके जी,राजकुमार वाल्दे जी तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.