छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट…

राजनांदगांव / डोंगरगांव । ग्रामीण क्षेत्रों में शराब आदि नशा अब परिवार में लड़ाई झगड़े के साथ हत्या का कारण भी बनते जा रहा है। शराब के नशे में पिता द्वारा रोज-रोज घर में विवाद व लड़ाई झगड़े से परेशान बेटे ने अपने पिता की टंगिया मारकर हत्या कर दी। मृतक आदतन शराबी बताया जाता है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना कल 30 मई गुरूवार की रात्रि की है। समीपस्थ ग्राम हालाडुला (कुमरदा) निवासी शेषलाल नेताम आ. मंगलाराम नेताम (46 वर्ष) कर्नाटक में मजदूरी करता था। वह इन दिनों अपने गांव आया हुआ था। घर में उनकी पत्नि, दो पुत्र व एक पुत्री हैं। बताया जाता है कि शेषलाल जब से गांव आया था, तबसे रोज ब रोज शराब पीकर घर आता था और किसी न किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद कर मारपीट करता

था। यहां तक कि बच्चों से भी वह दुर्व्यहार करते रहता था। घटना की जानकारी के अनुसार कल 30 मई की रात्रि भी वह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। रात ज्यादा होने पर जब उसकी पत्नी मीनाबाई उसको खाना खाने बोली तो वह और भड़क गया तथा अत्यधिक उत्तेजित होते हुए घर में रखे टंगिया से अपनी पत्नी को मारने दौड़ा।

इस बीच उसका बड़ा लड़का जितेन्द्र नेताम (20 वर्ष) बीच बचाव के लिए सामने आया और अपने पिता के हाथ से टंगिया को छिन लिया। इससे शेषलाल और भड़क गया और सामने पड़े लाठी से अपने पुत्र को ही मारने दौड़ा। इस बीच रोज-रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान जितेन्द्र गुस्से में आ गया और अपने हाथ में रखे टंगिया से अपने पिता के सिर पर ही वार कर दिया। एक ही वार से शेषलाल का सिर फट गया और वह वहीं पर ढेर हो गया।

वारदात के बाद घटना की सूचना कुछ गांव वालों ने स्थानीय थाने में दी, जिसके बाद आज सुबह पुलिस मौकाये वारदात पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं पूछताछ के बाद वारदात को अंजाम देने वाले जितेन्द्र को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने पहुंची। आज दिन में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिवारजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

बता दें कि गांव-गांव में बिकने वाली शराब के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में वाद विवाद की स्थिति सामान्य – बात हो गई है। प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें शराब के नशे – में परिवार में वाद विवाद, लड़ाई झगड़े में हत्या जैसा जघन्य अपराध भी होने लगे हैं। बताया जाता है कि कुमरदा क्षेत्र के ग्राम पहलवान चारभांठा में खुलेआम कोचियों द्वारा शराब भट्ठी संचालित की जा रही है, जिसको पकड़ने में पुलिस के भी हाथ कांपते हैं।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह…

  - मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…

25 minutes ago

मोहला : महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का मिला है मौका- मिथलेश्वरी साहू…

              मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…

27 minutes ago

मोहला : दुख के दिन बीते रे भैया सुख के दिन आयो रे जीवन में नया रंग आयो रे…

- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में    मोहला 23 दिसंबर 2024।…

29 minutes ago

मोहला :  यूनिसेफ द्वारा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

       मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…

30 minutes ago

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

22 hours ago

This website uses cookies.