छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : बेबुनियाद दावों से नहीं जाएंगे डॉ. रमन सिंह की आस्‍तीन में लगे घोटालों के दाग – जितेंद्र मुदलियार…

0 भाजपा का प्रदर्शन महज दिखावा, विधायक का कर्तव्‍य भी नहीं निभा पा रहे पूर्व सीएम

Advertisements

राजनांदगांव।जिला मुख्‍यालय में भाजपा के प्रदर्शन को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य युवा आयोग के अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने महज दिखावा करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि – पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी की आस्‍तीन घोटालों के दागों से अटी पड़ी है। 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, पनामा पेपर्स लीक, इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला जैसे कई मामले हैं जिनके दाग ऐसे नहीं जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की स्थिति खिसियानी बिल्‍ली खंभा नोचे की तरह है। उन्‍होंने कहा कि पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार में 36 हजार करोड़ रुपए का नान घोटाला हुआ। इन मामलों में डॉ. रमन सिंह की संलिप्‍तता के आरोप हैं। इससे बड़ा पीडीएस घोटाला तो आज तक नहीं हुआ। ये वहीं हैं जो अपनी ही सरकार में उपचुनाव हार जाने के डर से जीत के लिए कांग्रेस विधायक प्रत्‍याशी की खरीद कर रहे थे।

भाजपा सरकार के घोटालों पर मुदलियार ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक में डॉ. रमन सिंह जी के पुत्र पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का नाम आना… नान घोटाले में सीएम मैडम को करोड़ों की रकम पहुंचाने की डिटेल डायरी में मिलना ये साबित करने के लिए काफी है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश का कितना शोषण किया है। इंदिरा प्रियदर्शनीय बैंक घोटाले के आरोपी का नार्को का बयान तो सभी ने देखा और सुना है जिसमें वह डॉ. रमन सिंह तक करोड़ों रुपए पहुंचाने की बात स्‍वीकार रहा है।

मुदलियार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा का छत्‍तीसगढ़ में सुपड़ा साफ हो गया। वह एक भी उपचुनाव भी नहीं जीत सकी। उम्‍मीद थी कि वे अपनी हार के बाद अपनी नाकामियों का विश्‍लेषण करेंगे और अपने गलतियों को स्‍वीकार करेंगे। लेकिन वे ऐसा न कर साढ़े चार साल बाद भी महज फर्जी दावे ही कर रहे हैं।

स्‍थानीय विधायक होने के नाते तो वे अपने कर्तव्‍यों को ठीक तरह से निभा नहीं पा रहे हैं। उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता उन्‍हें ढूंढ रही है। इस बीच वे गाहे-बेगाहे मंच पर भाषण देने राजनांदगांव आते हैं और औपचारिकता निभाकर लौट जाते हैं। जाहिर तौर पर वे जन आक्रोश रैली का दिखावा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कामकाज और उसकी योजनाओं पर बोलते हुए मुदलियार ने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं देश में एक मॉडल बनकर उभरी है। किसान, महिला, युवा की उन्‍नति की बुनियाद मजबूत हुई है। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बड़े फैसले और बड़ी योजनाएं लागू हुई हैं जिनके क्रियान्‍वयन ने इन सेक्‍टर्स का चेहरा ही बदल दिया है। प्रदेश के सांस्‍कृति और खेल विकास के लिए भी शानदार प्रयास किए गए हैं। प्रदेश की उत्‍कृष्‍टता के लिए हर जरुरी निर्णय लिए गए हैं।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

16 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

16 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

17 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

17 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

17 hours ago

This website uses cookies.