छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : बैगा बाहुल्य ग्राम गोलरडीह में स्वच्छता त्योहार का हुआ आयोजन…

ग्रामीणों और समुदाय के संयुक्त प्रयास से ही गांव स्वच्छ एवं सुंदर होगा – कलेक्टर

Advertisements

खैरागढ़ 31 अगस्त 2024// जिले के सुदूर वनांचल में बसे बैगा बाहुल्य ग्राम गोलरडीह में आज स्वच्छता त्योहार का आयोजन किया गया। स्वच्छता त्योहार में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम में ठोस कचरा का उचित प्रबंधन करना तथा ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ व सुंदर रखना है, ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण केंद्र निर्मित है,जिसमें कचरा संग्रहण करने हेतु स्वच्छता दीदीयों द्वारा घर-घर जाकर ठोस कचरा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है ,

स्वच्छता समूह के द्वारा प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को घर-घर जाकर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ राजनांदगांव सुश्री सुरुचि सिंह, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम रेणुका रात्रे एवं खैरागढ़ -छुखदान-गंडई के जिला एवं विकासखंड स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा द्वारा ग्रामीणों से आह्वान किया गया कि ग्रामीण और समुदाय को साथ मिलकर गांव को स्वच्छ रखना होगा साथ ही बताया गया कि स्वच्छता अपनाकर कई प्रकार के बीमारियों से बच सकते हैं, कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि कैसे हम स्वच्छता के आयामों का पालन कर हम स्वच्छ व स्वस्थ रह सकते हैं तथा ग्राम में लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया।

इसी कड़ी में जिला पंचायत राजनांदगांव के सीईओ सुरुचि सिंह द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता की आवश्यक के बारे में जानकारी दी गई जिला पंचायत सीईओ द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों से पूछा गया की कचरा वाले कौन है, जिनके घर में कचरा उत्पन्न होता है वह कचरा वाले होते हैं और जो हमारे घर में जो स्वच्छता दीदीयां आती है कचरा संग्रहण करने वह सफाई वाले दीदी होते हैं यह अंतर ग्रामीणों को समझाया गया साथ ही यह भी बताया गया कि गीला कचरा का प्रबंध ठीक तरीके से नहीं करने के कारण बरसात के दिनों में घुरवा में जो गीला कचरा डाला जाता है

वह बरसात के दिनों में पानी में रिकसर पेयजल स्रोतों तक पहुंच जाता है जिसके कारण डायरिया फैलने का खतरा रहता है, इसलिए ग्रामीणों को समझाईस दिया गया कि गीला कचरा का समुचित तरीके से निपटान करें जल स्रोत के आसपास खोदकर गड्ढा ना बनाएं और पेयजल स्रोतों से उचित दूरी पर गिला कचरा का निपटान करें, जिससे हम मौसमी बिमारियों से बच सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा ग्रामवासियों को प्लास्टिक वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया, साथ ही लगातार ग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया गया जिसमें कलेक्टर श्री वर्मा, जिला पंचायत सीईओ ,अपर कलेक्टर एवं एसडीएम द्वारा पौधा रोपण किया गया।

इस दौरान ग्रामवासियों एवं स्वच्छाग्राहियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई ग्रामवासियों से आह्वान किया गया कि ग्राम पंचायत में खुले में ठोस कचरा फेंकने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है, इसलिए खुले में या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं फेंकने के लिए समझाया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने आश्रित ग्राम दल्ली एवं भाटापारा में पी.एम. जन-मन योजना अंतर्गत बने बैगा परिवारों में पूर्ण आवास में जाकर आवास का उद्घाटन कर गृह प्रवेश कराया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा बैगा परिवारों को नवीन आवास में प्रवेश के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामवासियो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बैगा आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर श्री वर्मा को अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत भी कराया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं और भण्डारण पर कार्रवाई करते कुल 16.6 लीटर अवैध मदिरा किया गया जप्त…

*आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं और भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए कुल 16.6 बल्क…

15 hours ago

राजनांदगांव : कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक जनसामान्य की सुनी समस्याएं एवं शिकायतें…

*- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश* राजनांदगांव…

15 hours ago

राजनांदगांव : कलेक्टर ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की कार्य योजना तैयार करने के लिए अधिकारियों की ली बैठक…

*- निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के दिए निर्देश* *- भूमिगत जल का…

16 hours ago

राजनांदगांव : जच्चा और बच्चा की शासकीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टॉफ के प्रयासों से बचाई गई जान…

*- स्त्रीरोग एवं निश्चेतना विभाग के अथक प्रयास से 13 दिनों तक आईसीयू में उपचार…

16 hours ago

राजनांदगांव : गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ में शामिल होंगी समूह की दीदीयां…

*- गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित होंगी जिले के…

16 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे सार्थक जैन…

राजनांदगांव 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के तनाव…

16 hours ago

This website uses cookies.