राजनांदगांव/बोरतलाव: बोरतलाव- कोविड-19 के रोकथाम ओर प्रोटोकाल के पालन हेतु ली गयी थाना बोरतलाव में बैठक..

  • शान्ति समिति की बैठक कर आगन्तुको को आगामी पर्व हेतु दिए गए शासन के आवश्यक दिशा निर्देश..
  • बाहर राज्य,संक्रमित जगहो से आने-जाने वाले की सूचना देने ओर शासन के नियमो का पालन करने किया गया अवगत..

शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डोन्गरगड श्री जीoएनoबघेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री चन्द्रेश सिन्ह ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बोरतलाव मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना प्रभारी अब्दुल समीर, स्टाफ़ द्वारा दिनांक 20 जुलाई को थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम-पंचायत के सरपंचों/जनप्रतिनिधीयो, गणमान्य नागरिको, कोटवारो का आज विशेष -शान्ति समिति की बैठक थाना बोरतलाव परिसर में लिया गया !

Advertisements

      मिटिन्ग की शुरुआत हरेली पर्व की सभी आगन्तुको को बधाई देकर किया गया, बाद जिला प्रशासन राजनांदगाँव द्वारा वर्तमान समय पर परिस्थिति को देखते हुए दिये गए प्रोटोकाल,दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देशो,समय सारिणी का पालन करने बताया गया, कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्देशो मे अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, अन्य बाहरी राज्य से,संक्रमित जगहो से आने-जाने वाले लोगो की तत्काल सूचना देते हुए उन्हें क्वारेंटाइन, आइसोलेशन सेंटर में रखने, बाजार आवागमन, भीडभाड स्थल के दौरान आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, जरुरी हो तो ही बाहर सफ़र करने एवम आगामी समय में रक्षाबंधन ओर गणेश चतुर्थी के दौरान सोशल डिस्टेन्स बनाकर, शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने बताया गया एवं उक्त बचाव कार्य में लगे हुए समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को सहयोग हेतु समझाइश दिया गया, नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए अग्रिम वेधानिक कार्यवाही करना बताया गया !


 सभी उपस्थित सरपंच,कोटवारो को अपने पंचायत स्तर पर उक्त नियमो का अनुसरण करवाने बताया गया, मिटिन्ग मे ग्राम पंचायत- बोरतलाव, बुढानछापर, मुगलानी, पनियाजोब, ठाकुरटोला, पीपरखार, लमनाधार, अन्डी, चोथना,बागरेकशा के सरपंच/प्रतिनिधि ओर गणमान्य नागरिक, कोटवार एवं थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर, ITBP के कम्पनी कमांडर अजय कुमार ओर अन्य जिला बल ओर ITBP के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे !