राजनांदगांव /अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के साल्हे वासडी में बोरवेल मशीन के मजदूर की सोमवार आधी रात को हुए जघन्य हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । सोमवार को ग्राम साल्हे में नबी खान के खेत में खुशी बोरवेल मशीन वहां खनन को लेकर पहुंचे तो मशीन में मोहला थाना क्षेत्र के मासूम मानपुर विकासखंड के ढोढरी औधी और तमिलनाडु के वाहन चालक कर्मचारी व मजदूर एक साथ काम करते थे । इन्हीं के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया था।
मृतक पुनीत सलामे आरोपी सडमुख सुंदरम पिता कुप्पूस्वामी 26 साल निवासी पारेकेनाल थाना अरजलोन जिला ईरोड तमिलनाडु और तमलीन उर्फ रामेश्वरम पिता बाला मुर्गन 19 साल थाना वासुदेव जिला नल्लोर तमिलनाडु से शराब लाने के लिए 500 रूपए लिए थे । मृतक गांव से शराब पीकर वापस आया तो आरोपियों ने भी शराब की मांग की , जिस पर मृतक ने शराब नहीं लाने की बात कही । आरोपियों ने शराब नहीं लाने की बात सुनकर बचत पैसा वापस मांगा ।
जिस पर मृतक पुनीत सलामे मासुम थाना मोहला निवासी ने शराब के नशे में झगड़ा किया और आरोपी सडमुख के हाथ में डंडे से पिटाई कर दी । जिसको लेकर आरोपियों को गुस्सा आ गया आधी रात दोनों आरोपियों ने रात में मृतक पुनीत सलामे को जमीन में पटक कर छातीवर कंधे पर पत्थर से वार कर गमछे से गला घोट कर हत्या कर दी और शव को स्कूल की गली में फेंक कर सो गए।
गुस्से में हो गई हत्या अब पछतावा
हत्या के मामले में सलाखों तक पहुंचे युवाओं के उम्र 19 से 26 साल की है अच्छे की चाह में बोरवेल मशीन वाहन में बतौर मजदूरी कर रहे युवाओं ने गुस्से में हत्या कर डाली । अब हथकड़ी लगने के बाद पछतावा हाथ लगी।
आरोपी भेजे गए जेल
घटना में उपयुक्त गमछा , पत्थर और मृतक के खून से सने कपड़े जप्त किया गया । आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.