• कुल 19 ग्राम ब्राउन सुगर एवं नगदी रकम- 1850/- रू० व 03 नग मोबाईल सहित कुल किमती- 205850/- रू० जप्त
राजनांदगांव//पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी छुरिया राम अवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में लगातार अवैध तस्करों पर कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत दिनांक 30.09.2022 को मुखबीर सूचना पर चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने थाना स्टाफ व सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल की टीम के साथ संयुक्त रूप से विधिवत कार्यवाही करते हुये ग्राम लाल बहादुर नगर मोड़ ग्राम नारायणगढ़, जी०ई० रोड के पास आरोपी 01. सौरभ सिन्हा के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन सुगर मादक पदार्थ किमती 60000/-रू0, 01 नग मोबाईल विवो कंपनी का,
किंमती 7000/-रू0 एवं नगदी रकम 500/- रू० 02, सोनू दास मानिकपुरी के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन सुगर मादक पदार्थ किमती 60000/-रू0 01 नग रियलमी कंपनी का सफेद रंग का मोबाईल, किमती 6000/-रू0 एवं नगदी रकम 700 /- रू० एवं 03. प्रदीप ठाकुर के कब्जे से 7 ग्राम ब्राउन सुगर मादक पदार्थ किमती 70000/- रू० 01 नग काले रंग का की-पेड मोबाईल,
किमती 1000/-रू0 एवं नगदी रकम 650/-रू0 जुमला शुद्ध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर की मात्रा- 19 ग्राम किमती- 190000 /- रू० (अर्न्तराष्ट्रीय मुल्य के आधार पर) कुल जुमला किमती- 205850 /- रू० को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपी सौरभ सिन्हा, सोनूदास मानिकपुरी व प्रदीप ठाकुर का कृत्य धारा- 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पूछताछ पर आरोपीगण द्वारा विक्रय करने हेतु ब्राउन सुगर नागपुर से लाना बताये हैं।
उक्त कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, चौकी प्रभारी चिचोला उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्रकर, सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, प्र0आर0- 914 घनश्याम वर्मा, आर०- 1343 आशिष मानिकपुरी, आर0 1741 लीलाधर मण्डलोई, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू एवं सायबर सेल राजनांदगांव टीम सउनि द्वारिका प्रसाद लाउने, आर. 1320 मनीष वर्मा, आर 739 अवध किशोर साहू, आर. 1335 दुगेर्श भूआर्य का विशेष योगदान रहा है।
बरामद: कुल 19 ग्राम ब्राउन सुगर एवं नगदी रकम- 1850/- रू० व 03 नग मोबाईल सहित कुल किमती- 205850/- रू० जप्त
गिरफ्तार आरोपियों का नाम व पता :
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.