राजनांदगांव – सावन के महीने में मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर इस बार भी फैंसी राखियां भाईयों की कलाइयों में सजेगी, जिनकी बिक्री में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है. अभी से ही महिलाएं राखियों की खरीदी में जुटी हुई है.
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नांदगांव शहर सहित अंचलभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. बाजार में अभी से ही राखियों की दुकानें सजने लगी है. थोक विक्रेताओं द्वारा भी मांग के अनुसार कोलकत्ता सहित अन्य बड़े नगरों से राखियां मंगाकर बिक्री की जा रही है.
बच्चों के लिए खिलौने वाली राखियां सर्वाधिक बाजार में नजर आ रही है. लूम्बा राखी से लेकर बेसलेट सहित फँसी राखियां भी अधिक से अधिक मंगाई गई है, जिनकी बिक्री में काफी तेजी बताई जा रही है. नांदगांव जिले के थोक राखी विक्रेता रघु मोटलानी का कहना है कि इस बार भी काढून वाली राखियां अधिक से अधिक बच्चे पसंद कर रहे हैं.
देवी देवताओं से सजी हुई राखियों की भी अधिक से अधिक मांग बनी हुई है. महिलाओं के लिए भी चुड़ी तथा बेसलेट तथा लूंबा राखियां अधिक से अधिक मंगाई है.
गई है, जिनकी बिक्री में तेजी आयी है. 02 रूपये से लेकर 300 रूपये तक की राखियों की बिक्री की जा रही है.
रक्षाबंधन पर्व के अभी भी 12 दिन शेष है लेकिन अभी से ही बाजार में राखियों की खरीदी करने के लिए महिलाएं काफी संख्या पहुंच रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के छोटे विक्रेता भी अधिक से अधिक राखियों की खरीदी कर रहे हैं. वहीं मानव मंदिर चौक स्थित संगू महोबिया राखी विक्रेता का कहना है कि इस बार भी रेशम की डोर वाली राखियां अधिक से अधिक महिलाएं पसंद कर रही है.
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.