राजनंदगांव,3 जुलाई भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है, जिसके तहत राज्य व जिले के कार्यकर्ताओं का वर्चुअल माध्यम से ई चिंतन प्रशिक्षण शिविर विगत 10 दिनों से संचालित हो रहा है, जिसके तहत जिले स्तर के कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर के वरिष्ठ मार्गदर्शक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसी परिपेक्ष में आज कृषि क्षेत्र में सुधार व उपलब्धियां विषय पर भाजपा का ई चिंतन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने एवं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे थे ।
सर्वप्रथम जिला महामंत्री सचिन बघेल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विक्रांत सिंह को परिचय के लिए आमंत्रित किया, तत्पश्चात एकता अग्रहरी द्वारा एकल गीत का गान संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता की आसंदी से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कृषि में भारत की संस्कृति पर जिक्र करते हुए कहा कि जमीन से माता सीता के प्रकट होने से लेकर वैज्ञानिकों द्वारा एग्रीकल्चर जिसका अर्थ संस्कृति के लिए हम सहमत हैं, पर अपने विचार रखते हुए प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कृषि की विशेष महत्ता है, विगत 70 वर्षों में कृषि के क्षेत्र में कांग्रेस ने कोई ठोस सुधार कार्य नहीं किया, जिसके कारण आज किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि एक समय में अमेरिका का लाल गेहूं कर्ज के रूप में मिलने पर मजबूरी में भारतीय उसे खाते थे।
श्री पांडे ने कहा कि 1960 में स्वामीनाथन कमेटी का जिक्र करते हुए कहा कि हरित क्रांति योजना आने से उत्पादन तो तेजी से बड़ा लेकिन केमिकल फ़र्टिलाइज़र के कारण जमीनों में कीड़े पड़ने लगे फिर कीड़े मारने के लिए जहरीली दवाई का छिड़काव होने लगा जिससे मनुष्य के स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है, आज जमीने खराब होने से उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
श्री पांडे ने कहा कि पहले मनुष्य कृषि आधारित जीवन से अपना घर भलीभांति चला लेता था परंतु आज घर चलाना भी मुश्किल हो चुका है ,जिसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआत में बैंकों से 17 परसेंट कर्ज में किसान ऋण लेता था बाद में अटल जी ने 7 परसेंट एवं मोदी जी ने चार परसेंट पर ऋण उपलब्ध करवाया जिससे प्रदेश की भाजपा सरकार में 0% पर समस्त किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध करवाया जिसके कारण किसानों को आसानी ऋण मिलने लगा है। श्री पांडे ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किसान सम्मान योजना के तहत सभी 43 लाख खातेदार किसानों को ₹6000 देकर 160000 करोड रुपए किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दे चुके हैं।
श्री पांडे ने कहा कि खाद की कमी कृत्रिम रूप से विपक्षी दलों द्वारा बनाई गई है, यूरिया जो कि पहले सिर्फ कोऑपरेटिव सोसाइटी में बिकता था उसे प्राइवेट में दे दिया गया जिसके कारण कालाबाजारी बढ़ने लगी ।
श्री पांडे ने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए कृषि कानून पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मंडी को मजबूत करने के साथ ही किसानों के उत्पाद को अधिक मूल्य दिलाने हेतु कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था की गई, जिसमें किसानों के हित में ही सभी निर्णय लिए गए । मार्केटिंग व्यवस्था मजबूत होने से किसानों की आर्थिक स्थिति बढ़ने लगती किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के संकल्प को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने किसान रेल के माध्यम से 60 रेलवे लाइन में रेलवे चलाने का निर्णय लिया है जिसके तहत किसानों के उत्पाद एक जगह से दूसरी जगह जाने लगे हैं एवं किसानों को अधिक से अधिक मूल्य मिलने लगा है
श्री पांडे ने बताया कि 2 लाख सत्तर हजार टन रेलवे के माध्यम से किसानों की फसलें भेजी जा चुकी है ।डीपीए बढ़ने पर खाद के दाम बढ़ गए जिसके कारण केंद्र सरकार ने 1200 रुपये में मिलने वाली खाद में ₹500 का सब्सिडी देने का निर्णय लिया, बाद में अंतरराष्ट्रीय मूल्य बढ़ने के कारण 2400 डीपीए के होने पर 1200 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है , इस सब्सिडी के तहत 1लाख चालीस हजार करोड रुपए हमने दिया है,
किसानों का उत्पादन बढ़े और उसे सही मूल्य मिले, ये भाजपा की सोच है,परन्तु विपक्षी दल पुराने ढर्रे पर चलते हुए सिर्फ भाजपा एवं मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए करोना जैसी महामारी में भी विपक्षी दलों ने संयम नहीं बरता और जनता की जान बचाने वाली केंद्र सरकार की वैक्सीन को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के षडयंत्र रचे गए, श्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि भाजपा की कृषि बिल को विपक्ष के शरद पवार ने भी समर्थन करते हुए कहा है कि थोड़े बहुत संशोधन के साथ कृषि बिल पास किया जाना चाहिए।
श्री पांडे ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि धान खरीदी में राज्य सरकार गड़बड़ी कर रही है पहले ₹10000 प्रति एकड़ देने का वादा कर अब ₹9000 प्रति एकड़ देने की बात कर रही है साथ ही गिरदावरी रिपोर्ट के नाम पर फसल को कम किया जा रहा है जिससे किसान परेशान है
श्री पांडे ने कहा कि फसल का दाम 2500 रुपये एक साथ देने की बात चुनाव के समय की गई थी परंतु अब किसानो को किस्तो में पैसा दिया जा रहा है जो कि किसानों के साथ अन्याय है। आज की वर्चुअल बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।अंत में प्रशिक्षण सत्र में आभार प्रदर्शन जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने किया बैठक में आईटी सेल के संयोजक गिन्नी चावला एवं सूर्यकांत शर्मा ने विशेष तैयारियां की
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.