राजनांदगाव । शासकीय प्राथमिक शाला तुमड़ीलेवा की शिक्षिका मंजरी गजभिए का प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति मेढ़ा संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला नवागांव में हुई है।उनके पदोन्नत होने पर शाला विकास समिति एवं शाला परिवार तुमड़ीलेवा ने विदाई समारोह का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि मंजरी गजभिए ने कहा कि इस गांव के बच्चों, ग्रामवासियों तथा शिक्षकों का प्यार व दुलार कभी नहीं भूल पाउँगी। अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक मोमन साहू ने उनके शालेय कार्यों की भूरि -भूरि प्रशंसा की।
विशिष्ठ अतिथि मिडिल स्कूल तुमड़ीलेवा के प्रधानपाठक परदेशी राम साहू ने मंजरी मैडम की सुमधुर व्यवहार व कर्तव्य परायणता की सराहना की।शालेय बच्चों, शिक्षकों व शाला विकास समिति की ओर से पदोन्नत मैडम को शाल, श्रीफल, घड़ी व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। मंजरी गजभिए ने भी शाला को एक सिलिंग पंखा भेंट की। पदोन्नत मैडम ने इस अवसर पर बच्चों को न्योता भोज में समोसा व बालूशाही खिलाया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नीलेश रामटेके ने किया।समारोह में शिक्षाविद् महादेव टंडन, उपाध्यक्ष इंदु साहू,लक्ष्मण साहू, भूखन मानिकपुरी, सुरेश पटेल, भागवत साहू, लता साहू, कुंज भारती टंडन, लोकेश गजभिए,मोमन साहू, परदेशी राम साहू,उषा ठाकुर, नीलेश रामटेके, सावित्री सोनी, हेमलता वर्मा, मनीष बरैया, गजाधर पटेल, पुष्पा पटेल,उर्मिला सूर्यवंशी तथा बच्चे उपस्थित थे।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.