राजनांदगांव – लॉकडाउन के चलते जिले की सब्जी मंडी बंद पड़ी है। फुटकर व ठेलों में भी सब्जी की बिक्री बंद हैं। इसके चलते बाड़ियों में सब्जी खराब होने लगी है। 19 अप्रैल तक जिले में लॉकडाउन है, इस दौरान सब्जी के विक्रय को भी अनुमति नहीं है। जिसके चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दरअसल जिले की लोकल बाड़ियों में होने वाली फल सब्जियां मंडी में बिकने पहुंचती थी, इसके अलावा सब्जी बाजार में भी फुटकर दुकानों के माध्यम से सब्जियों से बिक्री होती रही है । लेकिन लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की बिक्री प्रतिबंधित हैं। ऐसे में तैयार हो चुकी सब्जी की फसल अब बाड़ियों में ही सूख रही है।
ज्यादातर किसान ग्रामीणों में ही सब्जियों को बांट रहे हैं। सबसे अधिक समस्या हरि सब्जियों को लेकर हैं, जो तैयार होने के बाद सूखने लगी है। हरि सब्जियों को तोड़ने के बाद भी इसे बाजार में बेचा नहीं जा रहा है। इसकी वजह से ये सब्जियां अब खराब होने लगी है। अब भी लॉकडाउन पूरा होने में पांच दिन का समय शेष है। ऐसे में आगे नुकसान और भी बड़ा हो सकता है।
टमाटर भी खराब हो रहा, भाजियों की बड़ी समस्या-
तिलई इलाके के किसान देवेंद्र ने बताया कि सबसे अधिक समस्या भाजियों को लेकर हैं। जिसे तैयार होते ही तत्काल बाजार में बेचना जरुरी होता है । भाजियों के लिए अधिकतम दो से तीन दिन समय ही होता है। लेकिन लॉकडाउन के चलते समय में भाजियां नहीं बिक पा रही है। इसी तरह टमाटर को भी बड़ा नुकसान हो रहा है । पक कर तैयार टमाटर को मजबूरी में फेंकना पड़ रहा है। इसे लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।
राजनांदगांव। दोस्त को शराब पिलाने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर देने…
राजनांदगांव 25 मार्च 2025। सीआरसी ठाकुरटोला में अभिभावकों को जागरूक करने एवं सशक्त बनाने के…
राजनांदगांव 25 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान…
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षणराजनांदगांव 25 मार्च 2025। प्रदेश के लोक…
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल शासकीय चिकित्सा…
शासकीय मेडिकल कॉलेज में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और लोक…
This website uses cookies.