राजनांदगांव लॉकडाउन के दौरान बसंतपुर मंडी में सुबह सब्जी लेकर पहुंचे एक किसान युवक का प्रशासन ने चालान काट दिया जैसे ही यह खबर घर में मौजूद उसकी मां सदमे से उसकी मां की मौत हो गई । इस घटना को लेकर किसानों में काफी आक्रोश है प्रशासन की टीम ने सब्जी से भरे गाड़ियों को बसंतपुर थाने पहुंचाया जहां उनका प्रत्येक गाड़ी 3 – 3 हजार रुपए चालान काटा गया।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 26 अप्रैल तक लाकडाउन घोषित कर दिया गया है । 19 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में ठेले वालों को फल और सब्जियां मुहल्ले और कॉलोनियों में जाकर बेचने की छूट प्रदान की गई है । मिली जानकारी के अनुसार ठेले वालों को ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए कुछ किसान आज सुबह ताजी सब्जियों से भरी गाड़ी लेकर बसंतपुर स्थित मंडी पहुंची थी ।
महेश सोनकर जिसकी मां की मौत हुई
जब तक एक किसान महेश सोनकर पिता चमरू राम सोनकर उनके मां मनटोरा बाई ग्राम चंदिया जो कि डोंगरगढ़ क्षेत्र से अपनी सब्जी को गाड़ी में लेकर आया था । 10 हजार और 5000 रूपए का जुर्माना की जानकारी उनके द्वारा जो गाड़ी राजनांदगांव आया था । तो उसने अपने घर फोन कर रुपए की जानकारी घर वालों को दिया ।जानकारी को सुनते ही उसकी मां मनटोरा बाई को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई ।
सब्जी नहीं पहुंचेगी तो क्या बेचेंगे ठेले वाले
यही एक किसान सुरजीत उर्फ भाऊ का कहना है जब किसानों के गाड़ियों को ही पकड़ना है तो क्यों आदेश दिया गया है कि ठेले वाले 6:00 बजे से 12:00 बजे तक सब्जी घूम घूम कर बेच सकते हैं। जब जिले के किसानों के हर सब्जी शहर के मंडी में ही नहीं आएगी तो ठेले वाले क्या सब्जी बेचेंगे । हम जैसे छोटे किसान जो रोज 2000 से ₹4000 सब्जी लाकर मंडी के बाहर गाड़ियों में ठेले वालों को देते हैं तब ही तो सब्जी सस्ती मिलेगी । जब किसानों को ही गाड़ियों को पकड़ा कर जुर्माना वसूला जाएगा तो वह भी जितनी भी सब्जी नहीं उतना तो हम क्यों सब्जियों को शहर में लाएंगे ।
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
68वीं राष्ट्री शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता - समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज राजनांदगांव 21 नवम्बर…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…
- किसानों द्वारा रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा खाद का…
This website uses cookies.